IND vs NZ: भारतीय टीम में केएस भरत और यश दयाल को मिला मौका, जानिए कैसा रहा है उनका प्रदर्शन


KS Bharat and Yash Dayal Selected for Team India: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है. भारतीय टीम में इस बार केएस भरत और यश दयाल को टीम में शामिल किया गया है. दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. उनके इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया है. 

यश दयाल को मिली वनडे टीम में जगह

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की वनडे टीम में जगह पाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. उनके प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में अबतक 17 मैचों में 58 विकेट हासिल किया है. वहीं उन्होंने लिस्ट ए में 14 मैचों में 23 विकेट और घरेलू टी20 के 30 मुकाबले में 29 विकेट झटके हैं. 

आपको बता दें कि यश दयाल आईपीएल में भी डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने 9 आईपीएल मुकाबले में 11 विकेट अपने नाम किया है. वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं.   

केएस भरत को मिला टेस्ट टीम में मौका

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए केएस भरत को टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम में मौका मिला है. भरत का घरेलू मैचों में अबतक शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 82 फर्स्ट क्लास मैचों में 4425 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 24 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं उनका सर्वोच्च स्कोर 308 रन रहा है.

वहीं लिस्ट ए में भरत ने 57 मैच खेल हैं जिसमें उन्होंने 5 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 1730 रन बनाए हैं. लिस्ट ए में उनका बेस्ट स्कोर 161 रन है.

घरेलू मैचों और लिस्ट ए के अलावा टी20 में भी भरत का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने अभी तक 67 घरेलू टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 5 अर्धशतक की मदद से 1116 रन बनाए हैं.  टी20 में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 78 रन है. 

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टीम –

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल

टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव.

 

यह भी पढ़ें:

BCCI ने बिहार और जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के लिए नियुक्त किया पर्यवेक्षक, आशीष शेलार को सौंपी जिम्मेदारी



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: