IND vs NZ: दिनेश कार्तिक ने जमकर की शुभमन गिल की तारीफ, बैटिंग को लेकर कही बड़ी बात


Dinesh Karthik on Shubman Gill: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंग्टन में बारिश के कारण रद्द हो गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में भारत के स्टार ओपनर शुभमन गिल से टीम को काफी उम्मीदें हैं. वहीं इस सीरीज और शुभमन गिल के बैटिंग को लेकर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने जमकर तारीफ की है.

कार्तिक ने की गिल की जमकर तारीफ
शुभमन गिल की तारीफ में दिनेश कार्तिक ने कहा कि ‘आपको बस यह महसूस होता है कि इस क्षमता का प्लेयर टी20 क्रिकेट में इंडिया के लिए नहीं खेल रहा है. दो चीजें होती है, पहला भारत में कंपिटीशन बहुत है और दूसरी यह कि टीम में आने के लिए काफी कुछ करना पड़ता है जो पिछले कुछ महीनों से वह कर रहा है’.

कार्तिक ने कहा कि ‘आईपीएल के दौरान गुजरात टायंट्स के लिए रन बनाते हुए शुभमन गिल को मोमेंटम मिला. गिल की जो भी तारीफ की जाए वह कम है. इसी से यह पता चलता है कि हम उससे कुछ बड़ा करने की उम्मीद करते हैं. वह गुजरात टायंट्स का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है उसने यह बात साबित भी किया है’.   

News Reels

शानदार फॉर्म में हैं गिल
भारत के युवा स्टार ओपनर शुभमन गिल फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर वनडे मैचों में 82, 33 और 130 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली थी. यह उनके वनडे करियर का पहला शतक भी था. वहीं गिल इस दौरे पर सबसे कम इनिंग्स में 500 रन बनाने वाले भारतीय बैट्समैन बने थे. गिल ने यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू को पीछे छोड़कर बनाया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज में भी गिल अपने फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे र बल्ले से बड़ी पारियां खेलने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.

यह भी पढ़ें:

वर्ल्ड कप की हार का ठीकरा सिलेक्शन कमेटी पर फूटा, अध्यक्ष चेतन शर्मा समेत पूरी समिति बर्खास्त

SKY Batting Records: विराट, रोहित और पंत से बहुत आगे निकले सूर्यकुमार, बनाए हैं इस साल सबसे ज्यादा रन



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: