ICC ODI Batsmen Rankings: शुभमन गिल को हुआ बंपर फायदा तो धवन को नुकसान, जानें ताजा अपडेट


ICC ODI Batsmen Rankings: भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है. आईसीसी की बुधवार को जारी ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 45 स्थान की छलांग लगाकर  38वें स्थान पर पहुंच गए हैं. 

22 साल के इस सलामी बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने हरारे में खेले गए आखिरी वनडे मैच में सिर्फ 97 गेंदों पर 130 रन बनाए. इससे पहले उन्होंने दूसरे वनडे में 33 और पहले वनडे में नाबाद 82 रन बनाए थे. 

इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 744 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें स्थान पर बने हुए हैं. उन्हें जिम्बाब्वे दौरे से विश्राम दिया गया था. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी छठे स्थान पर बने हुए हैं. उन्हें भी जिम्बाब्वे दौरे से विश्राम दिया गया था. 

जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों में 154 रन बनाने के बावजूद अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक पायदान नीचे 12वें स्थान पर खिसक गए हैं. उन्होंने पहले और तीसरे वनडे में अर्धशतक जमाया था. 

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम कुल 891 रेटिंग अंकों के साथ वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं. उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के रासी वान डर डुसेन का नंबर आता है जिनके 789 रेटिंग अंक हैं.

वनडे रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाज

1- बाबर आजम, 2- रासी वान डर डुसेन, 3- क्विंटन डिकॉक, 4- इमाम उल हक, 5- विराट कोहली, 6- रोहित शर्मा, 7- डेविड वॉर्नर, 8- जॉनी बेयरस्टो, 9- रॉस टेलर, 10- आऱोन फिंच.

वहीं गेंदबाजों की सूची में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट शीर्ष पर काबिज हैं जबकि आलराउंडरों की सूची में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन नंबर एक पर बने हुए हैं. गेंदबाजों की रैंकिंग में जोश हेजलवुड दूसरे, मुजीब उर रहमान तीसरे, जसप्रीत बुमराह चौथे और शाहीन अफरीदी पांचवें नंबर पर हैं. 

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK: ‘पाकिस्तान के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे केएल राहुल’, न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर का दावा

IPL 2023: क्या पंजाब किंग्स मयंक अग्रवाल से छीन लेगी कप्तानी? फ्रेंचाइजी ने दिया ये जवाब



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: