FIFA WC: पेले ने 17 साल की उम्र में मचाया था धमाल, इस बार इन 5 युवा सितारों पर रहेगी नजर


Young Players in FIFA WC 2022: 64 साल पहले ब्राजील के पेले ने महज 17 साल की उम्र में फुटबॉल वर्ल्ड कप में धमाल मचा दिया था. 1958 के सेमीफाइनल में उन्होंने फ्रांस के खिलाफ गोलों की हैट्रिक जमा दी थी. फाइनल में भी उन्होंने ही स्वीडन के खिलाफ दमदार गोल कर अपनी टीम को चैंपियन बनाया था.

1998 वर्ल्ड कप में ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के माइकल ओवन ने कर दिखाया था. 18 साल की उम्र में ओवन ने प्री क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना के खिलाफ लाजवाब गोल कर सुर्खियां बटोरी थीं. पिछले वर्ल्ड कप में एमबापे ने 19 की उम्र में फ्रांस के लिए दमदार खेल दिखाते हुए पेले जैसा ही करिश्मा दोहराया था. अब इस बार भी कुछ युवा खिलाड़ी अपना दम दिखाने को तैयार हैं.

1. विंसी जूनियर: ब्राजील का यह 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी वैसे तो पहले ही अपने दमदार खेल का प्रदर्शन दिखा चुका है लेकिन इस बार इनसे कुछ खास उम्मीदें होंगी. रियल मैड्रिड का यह स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी 10 गोल और 5 असिस्ट कर चुका है.

2. रोड्रिगो: ब्राजील के रोड्रिगो भी इस वर्ल्ड कप में चमक बिखेर सकते हैं. रोड्रिगो भी रियल मैड्रिड की ओर से खेलते हैं. ब्राजील की टीम में एक से बढ़कर एक अटैकिंग खिलाड़ियों को देखते हुए संभव है कि रोड्रिगो को शुरुआती लाइन-अप में जगह नहीं मिले लेकिन जब भी इन्हें मौका मिलेगा तो इन पर खास नजरें होंगी.

News Reels

3. पेड्री: स्पेन का यह 19 साल का युवा मिडफील्डर बार्सिलोना से खेलता है. यूरो 2020 में पेड्री बेस्ट यंग प्लेयर का खिताब जीत चुके हैं. अब इनका अगला लक्ष्य वर्ल्ड कप में चमक बिखेरना होगा. 

4. गावी: गावी भी स्पेन की स्क्वाड में नजर आएंगे. बार्सिलोना के इस युवा स्टार प्लेयर से कोच लुईस एनरिके को काफी उम्मीदें हैं. गावी फिलहाल महज 18 वर्ष के हैं.

5. फिल फोडेन: मैनचेस्टर सिटी का यह स्टार फॉरवर्ड प्लेयर इंग्लैंड की स्क्वाड में शामिल हैं. 22 वर्षीय फोडेन अंडर-17 वर्ल्ड कप में गोल्डन बॉल जीत चुके हैं. 2018 में भी उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था, हालांकि उस बार इन्हें मैदान पर ज्यादा मौका नहीं मिला. इस बार फोडेन अपना जलवा दिखा सकते हैं.

यह भी पढ़ें…



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: