IND vs PAK 2022: एशिया कप 2022 के पहले मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया है. वहीं, भारत और पाकिस्तान की टीमें 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस बीच भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, एशिया कप 2022 के मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट डीडी स्पोर्ट्स और डीडी फ्री डिश पर किया जाएगा. दूरदर्शन के इस ऐलान के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस बहुत खुश हैं. साथ ही फैंस सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं.
डिफेंडिंग चैंपियन है टीम इंडिया
गौरतलब है कि पिछले दिनों भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी. भारत-वेस्टइंडीज सीरीज का लाइव ब्रॉडकास्ट डीडी स्पोर्ट्स पर किया गया था. वहीं, भारतीय टीम एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन है. दरअसल, एशिया कप टूर्नामेंट का आखिरी बार आयोजन साल 2018 में किया गया था, जिसमें भारतीय टीम चैंपियन बनी थी. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की रिकार्ड शानदार रहा है. हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एशिया कप 2022 में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम अपने खिताब का बचाव कर पाती है या नहीं.
It’s momentous. It’s legendary. It’s epic.💥 #AsiaCup2022 #INDvPAK
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 24, 2022
I am very happy with India vs Pakistan match LIVE broadcast for free on Prasar Bharti. #AsiaCup2022 #indiaVsPakistan
— VellaRey (@M21Reyansh) August 24, 2022
Happy that DD will broadcast Asia Cup for Free 🤩 pic.twitter.com/urzFC1AxcY
— Himalayan Guy (@RealHimalayaGuy) August 24, 2022
nostalgia hit hard
— Nishant Singh (@Nishant83737644) August 24, 2022
Excited for the coverage, looking forward to the IND vs PAK game!!!!
— Aditya Pimpale (@AdityaPimpale6) August 24, 2022
Finally India vs Pakistan match on Prasar Bharti for free.#AsiaCup2022 #indvspak
— Shefali Bindiya (@bindiya_shefali) August 24, 2022
श्रीलंका में राजनीतिक संकट के कारण यूएई में हो रहा आयोजन
दरअसल, एशिया कप 2022 का आयोजन श्रीलंका में होना था, लेकिन राजीनितिक संकट के कारण वहां इसका आयोजन नहीं हो सका. श्रीलंका से एशिया कप 2022 के स्थगित होने के बाद यूएई में इसका आयोजन किया गया. गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को ब्लॉकबस्टर मैच खेला जाएगा. वहीं, भारत और हॉन्गकॉन्ग की टीमें 31 अगस्त को आमने-सामने होगी. जबकि 11 सितंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
SL vs AFG: अफगानिस्तान के गेंदबाजों का बड़ा कमाल, सिर्फ 105 रनों पर ढेर हुई श्रीलंकाई टीम