BMW ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के दावे को नकारा, कहा- ऑटो पार्ट्स यूनिट लगाने की योजना नहीं


लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन (Germany)कंपनी बीएमडब्लू (BMW) ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) के दावे को नकार दिया है. मान ने दावा किया था कि बीएमडब्लू पंजाब में ऑटो पार्ट्स प्लांट्स की एक यूनिट लगाएगी. उनके इस दावे के बाद बीएमडब्लू इंडिया ने एक प्रेस बयान जारी किया. इसमें कंपनी ने कहा है कि भारत में अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए कंपनी तत्पर है लेकिन फिलहाल बीएमडब्लू इंडिया पंजाब में मैन्यूफैक्टरिंग प्लांट (Manufacturing Plant) लगाने की कोई योजना नहीं बना रही है. कंपनी के इस बयान पर अभी पंजाब सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

बीएमडब्लू ने क्या कहा है
बयान में कहा गया है कि कारों और मोटरसाइकिलों के साथ-साथ बीएमडब्ल्यू समूह की गतिविधियों में इसके प्रीमियम ग्राहकों के लिए वित्तीय सेवाएं शामिल हैं. बीएमडब्ल्यू ग्रुप अपने भारतीय ऑपरेशन के लिए प्रतिबद्ध है जिसमें चेन्नई में विनिर्माण संयंत्र,पुणे में एक पुर्जे का गोदाम,गुड़गांव-एनसीआर में एक प्रशिक्षण केंद्र और देश के प्रमुख महानगरों में डीलरों का एक नेटवर्क शामिल है.बीएमडब्ल्यू ने कहा कि बीएमडब्ल्यू इंडिया और बीएमडब्ल्यू इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज समूह की 100 प्रतिशत सहायक कंपनियां हैं और इसका मुख्यालय गुड़गांव में है.

भगवंत मान का जर्मनी दौरा
दरअसल राज्य में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए भगवंत मान इन दिनों जर्मनी के दौरे पर हैं. जर्मनी में उन्होंने बीएमडब्लू के मुख्यालय में कंपनी के अधिकारियों से मुलाकात की थी.इस मुलाकात के बाद मान ने दावा किया था कि बीएमडब्लू कंपनी पंजाब में अपना ऑटो पार्ट्स प्लांट्स की एक यूनिट लगाने को तैयार है. मान ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि कंपनी के इस प्लांट के लगने के बाद से राज्य में औद्योगिक विकास होगा और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

मान के ट्वीट के साथ ही पंजाब सरकार ने भी एक प्रेस रिलीज में लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमड्लू के पंजाब में ऑटो पार्ट मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने की जानकारी दी थी. वहीं बीएमडब्ल्यू के बयान पर राज्य सरकार की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

ये भी पढ़ें

Punjab Weather Forecast Today: पंजाब के इन जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश के आसार, जानें- 18 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम

Punjab News: आप ने पंजाब के अपने विधायकों को दिल्ली बुलाया, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कर सकते हैं संबोधित



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: