बूंदी5 घंटे पहले
बदमाश गुरु नानक कॉलोनी रोड पर लगे एसबीआई के एटीएम को लूटने की योजना बना रहे थे।
बूंदी जिला स्पेशल टीम ने ATM लूट की योजना बनाते 4 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। टीम ने चारों आरोपियों के पास से लूट की वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार, चाकू, सरिया, मिर्ची पाउडर, गैस कटर, लाइटर, फ्लैम गन, पेचकश और ताला खोलने की मास्टर चाबी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों से 2 बाइक भी जब्त की है। डीएसटी टीम ने चारों बदमाशों को कोतवाली थाना पुलिस को सौंपा है, जिसके बाद अब कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एसपी जय यादव ने बताया कि जिले के सभी थाना अधिकारियों और डीएसटी टीम को वाहन चोरी, चोरी, नकबजनी, संपत्ति संबंधित अपराध की रोकथाम, शातिर चोरों पर निगरानी रख वारदातों को खोलने के निर्देश दिए हुए हैं। मंगलवार को जिला विशेष टीम प्रभारी मुकेश कुमार मीणा की अगुवाई में टीम ने 4 आदतन अपराधियों को लूट की योजना बनाते गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि डीएसटी टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शकील उर्फ गोलू , प्रधुमन सिंह, शुभम महावर और सलीम है। इस दौरान 1 आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। कोतवाली थाना अधिकारी सहदेव सिंह मीणा ने बताया कि बदमाश गुरु नानक कॉलोनी रोड पर लगे एसबीआई के एटीएम को लूटने की योजना बना रहे थे।