Asia Cup: भारत की टी20 टीम में ऋषभ पंत के लिए नहीं है कोई जगह? पूर्व चयनकर्ता ने बताया कारण


Saba Karim On Rishabh Pant: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चयनकर्ता सबा करीम ने कहा है कि रवींद्र जडेजा ने 2022 एशिया कप के ग्रुप ए मैच में पाकिस्तान के खिलाफ एक महत्वपूर्ण पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए टीम इंडिया को एक और शानदार विकल्प दिया है. 

28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के आठवें ओवर के अंत में कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद जडेजा को आश्चर्यजनक रूप से नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. उन्होंने अंतिम ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 35 रन बनाए. 

जडेजा ने सूर्यकुमार यादव के साथ 36 रनों की और फिर हार्दिक पांड्या के साथ 52 रनों की साझेदारी की. वह अंतिम ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए तो जडेजा ने पांड्या के लिए चिर प्रतिद्वंद्वी को हराने का काम काफी आसान कर दिया था. पाकिस्तान के खिलाफ पांड्या ने दो गेंद शेष रहते विजयी छक्का लगाया. हालांकि, इस दौरान दिनेश कार्तिक दूसरे छोर पर मौजूद थे.

सबा करीम ने स्पोर्ट्स 18 के शो ‘स्पोर्ट्स ओवर द टॉप’ में कहा, “मुझे लगता है कि कम से कम एशिया कप के लिए भारतीय टीम प्रबंधन ने दिनेश कार्तिक को लेने का फैसला किया है और इसलिए वे रवींद्र जडेजा को फ्लोटर के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं.”

करीम ने जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक अच्छे बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे परि²श्य में ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल सकती है.

करीम ने आगे कहा, “जडेजा बाएं हाथ बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं. वह नंबर 4 या नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और अगर मौका मिले तो उन्हें नीचे भी भेजा जा सकता है और तेजी से रन भी बन सकते हैं.”

करीम ने पंत के गैर प्रभावशाली टी20 रिकॉर्ड पर भी अपने विचार रखे. यही वह पहेली है जिससे पंत को बाहर आने की जरूरत है, लेकिन हाल ही में उन्होंने टेस्ट मैचों में जिस तरह की फॉर्म दिखाई है उसकी झलक देखने को मिली है. हमने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में एक पारी में खेलते हुए देखा है, जहां वे अंधाधुंध खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

करीम ने आगे बताया कि एशिया कप प्लेइंग इलेवन में कार्तिक को पंत के मुकाबले तरजीह मिली. उन्होंने आगे कहा, “मुझे आश्चर्य हुआ क्योंकि मैं दिनेश कार्तिक की जगह पंत को टीम में रखने के अपने पहले के रुख पर कायम हूं क्योंकि मुझे हमेशा लगता था कि हमें आगे देखने की जरूरत है.”

यह भी पढ़ें…

IPL: अपनी पसंद का कैमरा एंगल चुन पाएंगे दर्शक, दोस्तों के साथ ऐसे कनेक्ट होकर ले सकेंगे लाइव मैच का मजा

Asia Cup 2022: हांगकांग से है टीम इंडिया का अगला मुकाबला, जानें कब और कहां देखें मैच



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: