भरतपुर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
संदीप राजकीय महाविद्यालय उच्चैन से ABVP की टिकट से अध्यक्ष पद के लिए खड़ा हुआ है।
भरतपुर की उच्चैन थाना पुलिस को छात्र संघ चुनाव से एक दिन पहले ही गुरुवार को 4 महीने पहले हुई चोरी की याद आ गई। उच्चैन थाना पुलिस राजकीय महाविद्यालय उच्चैन कॉलेज के ABVP प्रत्याशी संदीप के पीछे लग गई। पुलिस आज अज्ञात चोरी के मामले को लेकर ABVP कैंडिडेट संदीप के घर पहुंच गई।
संदीप के पिता मदन सिंह का कहना है कि उनका बेटा राजकीय महाविद्यालय में थर्ड ईयर में पढ़ता है। संदीप छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए ABVP से खड़ा हुआ है। आज अचानक घर पर पुलिस आई और संदीप के बारे में पूछने लगी। जब पुलिस से संदीप को ढूंढने का कारण पूछा तो पुलिस ने बताया कि अप्रैल में कोई चोरी हुई थी, जिसमें संदीप के खिलाफ क्लू मिला है।
संदीप के पिता का कहना है कि संदीप के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है। इसके बाद भी पुलिस बेवजह परेशान कर रही है। संदीप पर चुनाव में बैठने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। यह सब नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना करवा रहे हैं। ताकि संदीप चुनाव न लड़े।
उच्चैन थाना इंचार्ज पंजाब सिंह ने बताया कि अप्रैल महीने में एक चोरी हुई थी। घटना में चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। उस मामले को लेकर तफ्तीश चल रही है। तफ्तीश में संदीप के खिलाफ कोई क्लू मिला है। इसलिए पुलिस संदीप की तलाश कर रही है।