तुला राशिफल (Libra): तुला राशि के जातकों की इनकम में अच्छी बढ़ोतरी देखने की संभावना बनेगी. आज एक से ज्यादा सोर्स ऑफ इनकम आपको पैसा दे सकते हैं. परिवार के सदस्यों की किसी जरूरत को पूरी करने में आप सफल रहेंगे. आज आपके खर्चों में बढ़ोतरी रहेगी, इसलिए आपको बजट प्लान करके चलना होगा, नहीं तो परेशानी होगी. यदि आप जीवनसाथी को लेकर कोई नई प्लानिंग कर रहे हैं और उन्हें कोई काम कराने की सोच रहे हैं तो उसके लिए आगे बढ़ें लेकिन उनका कोई पार्टनर ना बनाएं, नहीं तो वह धोखा देने की स्थिति में ला सकता है. यदि कोई प्रॉपर्टी बेचने की सोच रहे थे तो आज वह सौदा लटक सकता है. मानसिक तनाव रहने से लव लाइफ में परेशानियां होंगी. एक दूसरे से झगड़ा हो सकता है और एक दूसरे को अच्छे से नहीं समझ पाएंगे. विद्यार्थियों के लिए दिन थोड़ा सा कमजोर है. पढ़ाई में बाधा आएगी.
https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad