750 स्कूल्स को मिले स्मार्ट टीवी: जिन स्कूल्स में एकमात्र टीचर है, वहां अब स्मार्ट टीवी से होगी पढ़ाई, सवा करोड़ के टीवी वितरित



  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Bikaner
  • In Schools Where There Is Only One Teacher, Now Education Will Be Done Through Smart TV, TVs Worth 1.25 Crore Will Be Distributed.

बीकानेर10 मिनट पहले

बीकानेर में इन दिनों करीब साढ़े सात सौ स्कूल्स एक टीचर के भरोसे चल रहे हैं। इन स्कूल्स में बच्चों को पढ़ाने के लिए अब टीचर के बजाय स्मार्ट टीवी की व्यवस्था की गई है। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने स्कूल अध्यापकों को टीवी वितरित किए हैं। इसके लिए 43 भामाशाहों ने सवा करोड़ रुपए की लागत से साढ़े सात सौ टीवी खरीदकर शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराए हैं। आने वाले कुछ दिनों में ये टीवी स्कूल्स में लग जाएंगे, जहां टीवी में अपलोड प्रोग्राम से पढ़ाई करवाई जाएगी।

यह पहला मौका था जब एक साथ इतनी बड़ी संख्या में स्मार्ट टीवी का वितरण सरकार की ओर से भामाशाहों के सहयोग से किया गया। सभी 750 स्मार्ट टीवी एकल अध्यापक वाले सरकारी स्कूलों में शिक्षा की निरंतरता बनाए रखने के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

‘डिजिटल इनीशिएटिव फॉर क्वालिटी एजुकेशन-शिक्षा के बढ़ते कदम की’ अभियान के तहत बीकानेर के भामाशाहों को डॉ. बी.डी. कल्ला और आपदा मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने प्रेरित किया था। इससे एक के बाद एक भामाशाह ने टीवी उपलब्ध करा दिए। कुछ भामाशाहों ने तो नब्बे से ज्यादा टीवी अपनी तरफ से दिए हैं। शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में ऑफलाइन कक्षाएं अवरुद्ध रहीं। इस समय में ऑनलाइन क्लासेज बेहद फायदेमंद साबित हुई। राज्य सरकार ने इस मुश्किल दौर में शिक्षा की निरंतरता बनाए रखने के लिए ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा उपलब्ध करवा इतिहास रचा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र के बच्चों के लिए शिक्षा की अनवरतता के उद्देश्य से यह पहल सार्थक सिद्ध होगी। इनका प्रभावी उपयोग किया जाए। इस मौके पर संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने भी टीवी उपलब्ध कराने वाले भामाशाहों का आभार जताया। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, शिक्षाविद डॉ. विजय शंकर आचार्य तथा डॉ. बृज रतन जोशी ने भी विचार रखे। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक दीपक जोशी और सुनीता गुलाटी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।

टीवी में होगा क्लासवाइज कंटेंट

सभी स्कूलों में ई-कक्षा कक्ष बनाए जा रहे हैं। जहां यह स्मार्ट टीवी रखें जाएंगे। टीवी के साथ कक्षावार कंटेंट उपलब्ध करवाया गया है। इसके लिए हार्ड डिस्क भी दी गई है। इस हार्ड डिस्क में ही क्लासवाइज कंटेंट है। उस कक्ष में जो क्लास आएगी, उसके हिसाब से कंटेंट शुरू कर दिया जाएगा।

इन भामाशाहों ने किया सहयोग

बीकाजी फूड्स प्राइवेरूट लिमिटेड, श्रीराम मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड, नेवली लिग्नाइट, डॉ. तनवीर मालावत, मनोज बजाज सिंथेसिस, बीकानेर इलेक्ट्रीसिटी सप्लाई लिमिटेड, गुढ़ा लिग्नाइर्ट कॉरर्पोरेशन, महेश कोठारी, आईडीबीआई बैंक, एसबीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक, शशि मोहन मुंधड़ा, सतीश गोयल, पदम दफ्ती, हरगोपाल उपाध्याय, चंद्र प्रकाश नौलखा, ओम प्रकाश बिरमसर, एमपीएस माइन्स एंड मिनरल्स, बीकानेर लॉजिस्टिक, अशोक धारणियां, गोपीकिशन राजकुमार पुरोहित, जितेंद्र सुराना, भुपेंद्र मिड्‌डा, केशवल दत्त शर्मा, जालुराम मोठसरा, पंकज भारद्वाज, गिरिश शर्मा, देवकिशन चांडक, इंदुबाला राजपुरोहित, इंदुबाला राजपुरोहित, मोदी डेयरी, दीनदयाल झंवर आदि ने टीवी उपलब्ध कराएं हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: