सीकर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो।
सीकर के सदर थाना इलाके में एक युवक के सुसाइड का मामला सामने है। युवक करीब 4 दिन पहले अपने घर से बिना बताए निकला था। जिसका शव आज उसके परिवार के ही एक खेत में पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।
सदर थाना अधिकारी सुनीता बायल ने बताया कि मामले में मृतक कुलदीप जाट (28) के पिता रामनिवास ने रिपोर्ट दी है कि उनका बेटा कुलदीप गांव उदमपुरा से 24 अगस्त को सुबह बिना बताए घर से निकला था। जिसने फोन पर शाम तक घर आने की बात कही थी। लेकिन उसके बाद कुलदीप ने फोन नहीं उठाया। 27 अगस्त को कुलदीप का फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था। ऐसे में दांतारामगढ़ थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई।
आज सुबह गोठड़ा तगेलान में उनके भाई बलवीर को परिवार के खेतों में बाजरे की फसल के बीच पेड़ पर एक युवक की लाश लटकने की सूचना मिली। इसके बाद जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो कुलदीप की लाश लटकी हुई थी। जिसका शव भी करीब 4 से 5 दिन पुराना था। मृतक के कुलदीप के पिता रामनिवास के मुताबिक 24 अगस्त को ही कुलदीप ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।