सिरोही43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजस्थान सरकार ने सिरोही विधानसभा क्षेत्र के मनोरा, कैलाशनगर और उथमण राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक स्कूलों को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूलों में क्रमोन्नत किया है।
राजस्थान सरकार ने सिरोही विधानसभा क्षेत्र के मनोरा, कैलाशनगर और उथमण राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक स्कूलों को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूलों में क्रमोन्नत किया है। राज्य सरकार के इस फैसले पर विधायक संयम लोढ़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का आभार जताया।
माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के निदेशक गौरव अग्रवाल ने आदेश में बताया कि क्षेत्र के मनोरा, कैलाशनगर और उथमण को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में सीधे क्रमोन्नत किया है। क्रमोनयन स्कूल सत्र 2022-23 से शुरू होंगे। मनोरा, कैलाशनगर और उथमण राउप्रा स्कूल से राउमा स्कूल में क्रमोन्नत होने पर स्कूल में वर्तमान में कार्यरत प्रिंसिपल, राउप्रा स्कूल के पद पर कार्यरत वरिष्ठ टीचर को उसके विषय के वरिष्ठ टीचर के पद पर समायोजित किया जाएगा। इसी प्रकार राउप्रा स्कूल में वर्तमान में कार्यरत शारीरिक टीचर ग्रेड को क्रमोन्नत राउमा स्कूल के शारीरिक टीचर के पद पर समायोजित किया जाएगा। क्रमोन्नत होने वाले राउप्रा स्कूल में कार्यरत शिक्षक ग्रेड सेकंड लेवल 1 और लेवल 2 के ऐसे टीचर जिनका डी में सेटअप परिवर्तन हो चुका है, उनका समायोजन क्रमोन्नत राउमावि में उनके विषय के स्वीकृत पद पर किया जाएगा। अनिवार्य विषयों हिन्दी, अंग्रेजी के लिए लेक्चरर के स्थान पर वरिष्ठ टीचर दिए जाएं।
विधायक संयम लोढ़ा स्कूलों में क्रमोन्नत होने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया है। विधायक ने कहा कि इससे बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में छात्राओं को पहले पढ़ाई के लिए दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब इन स्कूल के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में क्रमोन्नत होने से छात्राएं उच्च शिक्षा आसानी से प्राप्त कर सकेंगी।