2024 के लोकसभा चुनाव में किसे देंगे समर्थन? अपना दल के नेता आशीष पटेल ने दिया ये जवाब


UP News: कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल (Ashish Patel) ने बुधवार को रामपुर में कहा कि अपना दल (Apna Dal) पार्टी 2014 से एनडीए के सहयोगी दल के रूप में चुनाव लड़ती रही है, फिर चाहे लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव. हाल ही में विधानसभा चुनाव में रामपुर से भी अपना दल ने अपना प्रत्याशी रामपुर में खड़ा किया था . र्टी ने मजबूत पकड़ बनाई है और आगे 2024 में जो भी एनडीए का चेहरा होगा उसको समर्थन रहेगा.

ओवैसी के मिनी एनआरसी बयान पर यह बोले आशीष पटेल

केंद्रीय मंत्री आशीष पटेल ने असदुद्दीन ओवैसी द्वारा मदसरा सर्वेक्षण का विरोध किए जाने और इसे मिनी एनआरसी करार दिया जाने पर कहा कि सरकारें समय समय पर निर्णय लेती हैं उसको नकारात्मक नजरिए से नहीं देखना चाहिए. एक व्यवस्थित तरीके से जो भी चीजें हो रही हैं उनको सकारात्मक तरीके से लें और अंतिम परिणाम आने का इंतजार करें. इसके अलावा उन्होंने बताया कि पार्टी 2 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सदस्यता अभियान चला रही है जिसके तहत एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. हमारी पार्टी एनडीए के अंग के रूप में मजबूत काम कर रही है और आगे भी 2024 में एनडीए को समर्थन रहेगा.

UP News: उन्नाव में एडीजी ने एसपी समेत अन्य अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था को लेकर की बैठक, त्योहारों को लेकर दिए ये निर्देश

आशीष पटेल ने गिनाई अपनी पार्टी सफलता

2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपना दल की तैयारियों पर पूछे गए सवाल  पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा, ‘ हमारा दल 2014 से लगातार एनडीए का अंग है 2014 में एनडीए के एक अंग के रूप में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के एकमात्र सहयोगी के रूप में लोकसभा में दो सीटें लड़ने का अवसर मिला दोनों जीता, 2017 में विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका मिला.  एनडीए के अंग के रूप में 11 सीटें लड़ीं और 9 जीतीं, 2019 में फिर दो लोकसभा सीटें लड़ने को मिलीं, और दोनों जीतीं. 2022 विधानसभा चुनाव में 17 सीटें लड़ने को मिला और 12 सीट जीतकर उत्तर प्रदेश में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी.’ उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी समाज के दबे कुचले वर्ग के हितों की रक्षा की लगातार लड़ाई लड़ती है और एनडीए के अंग के रूप में माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में माननीय गृह मंत्री जी के नेतृत्व में माननीय योगी आदित्यनाथ की सरकार के हिस्से के रूप में हमारी पार्टी उस वर्ग के लिए प्रयास कर रही है.’

ये भी पढ़ें –

Saharanpur: ‘देश उलेमा के कानून से नहीं संविधान से चलता है’, मदरसा सर्वे के हो रहे विरोध पर बोले मंत्री कुंवर बृजेश सिंह



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: