अजमेर35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
अजमेर में 17 साल की किशोरी व 12 साल की लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि दस साल के नवासे के साथ ये दोनों मदरसा गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। पीड़िता की रिपोर्ट पर रामगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खानपुरा निवासी बुजुर्ग महिला ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी 17 साल की बेटी व 12 साल की नवासी मदरसा जाने की बोलकर 10 साल के नवासे के साथ गई। नवासा अपने पिता के घर कोटड़ा पहुंच गया, लेकिन बेटी व नवासी नहीं आई। ये दोनों न तो घर आई और न कोटड़ा पहुंची। ऐसे में दोनों को काफी तलाश किया लेकिन वे नहीं मिले। अत: रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाए। रामगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खबरें और भी हैं…
https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad