हारिस रऊफ ने ढाया कहर, तेजतर्रार गेंद पर पलक झपकते बल्लेबाज की उखाड़ी स्टंप


Haris Rauf Fiery Delivery: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान ने वार्मअप मुकाबला खेला गया. हालांकि बारिश के कारण यह मैच पूरा नहीं खेला जा सका और इसे रद्द करना पड़ा. पर इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम की तेज गेंदबाजी का करिशमा एक बार फिर देखने को मिला. दूसरी तरफ चोट से वापसी कर रहे तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपने स्पेल में 29 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर हारिस रऊफ ने 34 रन खर्च करते हुए अपने स्पेल में दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

वहीं इस मुकाबले में हारिस रउफ ने अपनी एक गेंद से सबकों चौंका दिया. दरअसल, इस गेंद पर अफगानिस्तान के बल्लेबाज अजमतुल्लाह ओमरजई को बोल्ड किया. टीम के लिए 14वां ओवर लेकर आए रउफ ने अपनी तीसरी गेंद पर अपनी स्पीड से बल्लेबाज को हक्का बक्का कर दिया. इस गेंद की स्पीड इतनी अधिक थी कि बल्लेबाज के पलक झपकते ही गेंद ने स्टंप को उखाड़ फेंका और बैट्समैन बोल्ड हो गए. वहीं अब रउफ के इस गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

तेज गेंद से बल्लेबाज भी चौंके
अफगानिस्तान के खिलाफ हारिस रउफ ने जिस तेज गेंद से अफगानिस्तान के बल्लेबाज अजमतुल्लाह को बोल्ड उसे देखकर बल्लेबाज भी दंग रह गए. ओमरजई को फंकी गई यह गेंद इतनी शानदार थी कि बल्लेबाज के पहल झपकते ही स्टंप दूर जाकर गिरी. वहीं अजमतुल्लाह को आउट करने के बाद हारिस रउफ हंसते हुए नजर आए. वहीं आउट होकर अफगानी बल्लेबाज काफी निराश दिखे.

भारत को हारिस रउफ से रहना होगा सावधान
भारतीय टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने भारत-पाक महामुकाबसे पहले टीम इंडिया को सलाह देते हुए ट्वीट कर कहा कि रविवार को होने वाले मुकाबले में टीम मुझे लगता है कि शाहीन से परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. बल्कि हारिस रउफ से सावधान रहना होगा. शाहीन अपने बेस्ट के करीब पहुंच रहे है, लेकिन वह अभी ऐसा नहीं कर पाए हैं और भारत के खइलाफ मैच में इसके होने की उम्मीद भी नहीं है. जबकि हारिस रउफ कठिन ओवर्स फेकेंगे उनमें मैच को बदलने की पूरी झमता है.

यह भी पढ़ें:

Mankding Rule: रवि शास्त्री ने मांकडिंग का किया समर्थन, कहा- ‘अगर मैं कोच होता तो खिलाड़ियों को…’

T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे को हराकर वेस्टइंडीज ने जिंदा रखी सुपर-12 में जाने की उम्मीदें, गेंदबाजों ने किया कमाल



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: