हर दिन नया कीर्तिमान रच रहे हैं सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा


Suryakumar Yadav Broke Virat Kohli’s Record: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हर मैच में एक शानदार पारी खेलते हुए दिखाई देते हैं. उनके लिए हर मैच अलग होता है, लेकिन अंदाज़ वही होता है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में सूर्या ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 51 गेंदों में 217.65 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 111 रन बनाए. उनकी इस पारी में कुल 11 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. सूर्या को इस पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाज़ा गया. इस ‘मैन ऑफ द मैच’ के साथ उन्होंने विराट कोहली का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया.

विराट कोहली का तोड़ा रिकॉर्ड

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई पारी के लिए सूर्या ने टी20 इंटरनेशनल के कैलेंडर ईयर में 7वां ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड हासिल किया. इस ‘मैन ऑफ द मैच’ के साथ उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विराट कोहली एक कैलेंडर ईयर में टी20 इंटरनेशनल में कुल 6 बार ‘मैन ऑफ द मैच’ हासिल कर चुके हैं. विराट ने महज़ 13 पारियों में 6 बार ‘मैन ऑफ द मैच’ अपने नाम किया था. वहीं, सूर्या ने 30 पारियों में यह कीर्तिमान अपने नाम किया है.

इस खिलाड़ी की बराबरी

News Reels

सूर्या ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा और साथ ही वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर सिंकदर रज़ा की बराबरी कर ली. सिकंदर रज़ा भी एक कैलेंडर ईयर में टी20 इंटरनेशनल में कुल 7 बार ‘मैन ऑफ द मैच’ हासिल कर चुके हैं सिकंदर रज़ा ने टी20 इंटरनेशनल की कुल 23 पारियों में 7 बार ‘मैन ऑफ द मैच’ अपने नाम किया था.

शानदार लय में सूर्या

मौजूदा वक़्त में टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ सूर्यकुमार इन दिनों यादव शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. सूर्या टी20 वर्ल्ड कप से ही लय में चल रहे हैं. टी20 विश्व कप भी उनके लिए काफी अच्छा गुज़रा था. उन्होंने वर्ल्ड कप की कुल 6 पारियों में 59.75 के औसत 189.68 के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए थे. वो सर्वाधिक रन बनाने के मामले में नंबर तीन पर रहे थे.

 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs NZ 3rd T20I Weather Report: क्या निर्णायक मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानिए नेपियर में कैसा होगा मौसम

IND vs NZ: तीसरे टी20 मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका, कप्तान केन विलियमसन हुए बाहर



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: