‘हम यहां कोई बहाना बनाने नहीं आए’- फेक फील्डिंग विवाद पर बांग्लादेशी सपोर्ट स्टॉफ का बयान


Fake Fielding Issue: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और बांग्लादेश के बीच हुआ मैच काफी रोमांचक रहा था. इस मैच में भारत को जीत मिली थी, लेकिन मैच समाप्त होने के बाद एक विवाद शुरू हो गया था. बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुस हसन ने विराट कोहली पर फेक फील्डिंग का आरोप लगाया था. अब टीम के सलाहकार श्रीधरन श्रीराम ने भी इस मसले पर अपने विचार व्यक्त किए हैं और कहा है कि उनकी टीम अपनी हार को लेकर बहाना नहीं बना रही है.

श्रीराम ने कहा, “हम यहां कोई बहाना बनाने के लिए नहीं आए हैं. जैसे ही यह हुआ था तुरंत ही मैंने फोर्थ अंपायर से बात की थी, लेकिन मेरे ख्याल से यह मैदानी अंपायर का फैसला था. हमें यही बताया गया है, लेकिन हम कोई बहाना बनाने नहीं आए हैं. हमने खुद के लिए ऐसा मौका बनाया था जहां हम भारत को हरा सकते थे, लेकिन हम लाइन क्रॉस नहीं कर सके. इतना करीब आने से लड़कों का आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा. ड्रेसिंग रूम में हर कोई इस बात से निराश था कि वे लाइन क्रॉस नहीं कर पाए. उन्हें समझ आ गया कि उनके हाथ से सुनहरा मौका निकल गया.”

बांग्लादेश को मिली थी करीबी हार

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. भारत की ओर से केएल राहुल ने 32 गेंदों में 50 और विराट कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेली थी. सूर्यकुमार यादव ने भी 16 गेंदों में 30 रन बनाए थे. स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने पावरप्ले में 60 रन बना दिए थे. सात ओवर की समाप्ति होने पर बारिश के कारण मैच रुका था जिसके बाद बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला था. बांग्लादेश की टीम बारिश के बाद 10 ओवरों में अपनी लय बरकरार नहीं रख पाई और भारत ने पांच रन से मैच जीता था.

Reels

यह भी पढ़ें:

T20 WC 2022: चोट के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे राशिद खान, हेड कोच ने एटीट्यूड की जमकर की तारीफ

Scotland के बल्लेबाज Calum MacLeod ने लिया क्रिकेट से संन्यास, जानें कैसा रहा करियर



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: