स्नातक वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने लाइन में लगे सातवीं के बच्चे, अधिकारियों में हड़कंप



<p style="text-align: justify;"><strong>सारण:</strong> बिहार के सारण निर्वाचन सूची में नाम जुड़वाने में घोर धांधली का मामला प्रकाश में आया है. इसका वीडियो भी सामने आया है. मामला सीवान जिले के आंदर प्रखंड के बीआरसी केंद्र का बताया जा रहा. सारण स्नातक निर्वाचन सूची में नाम जुड़वाने में स्नातक की जगह सातवीं और आठवीं कक्षा के छात्र लाइन में खड़े है. मामले का वीडियो सामने आने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मामले को संदेहास्पद बताते हुए जांच की बात कही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>उप मुखिया ने लगाया धांधली का आरोप</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ये आरोप आंदर प्रखंड के आसाव पंचायत के उप मुखिया अनीश यादव उर्फ आंनद यादव ने लगाया है. आरोप में उप मुखिया ने बताया कि सारण स्नातक निर्वाचन सूची में नाम जुड़वाने की आज आख़िरी तारीख थी. ऊपर से जिलाधिकारी और बीडीओ के पहले से ही आदेश जारी किया गया था कि एक बार में 15 से ज्यादा फॉर्म एक साथ नहीं जमा किया जा सकता. यहां कुछ लोगों के द्वारा धांधली करते हुए स्कूल में पढ़ने आए सातवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों को हाथ में फॉर्म पकड़ा कर कड़ी धूप में लाइन में लगा दिया गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कर्मचारियों में मच गया हड़कंप</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वीडियो सामने आने के बाद बीआरसी केंद्र पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है.&nbsp;सारण स्नातक निर्वाचन होने वाला है. इसको लेकर अधिक से अधिक लोग अपना नाम जोड़ने में लगे हैं. सुबह बीआरसी केंद्र खुलते हैं भारी संख्या में फोन लेकर कैंडिडेट और उनके सहयोगी आज सूची में नाम जुड़वाने के लिए आखिरी दिन तक दिखे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जिला शिक्षा पदाधिकारी बोले मामला संदेहास्पद</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि सारण स्नातक में केवल उन्हीं लोगों की निर्वाचन सूची में नाम जोड़ी जाती है जो स्नातक उत्तरीण हो चुके हों. सातवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों द्वारा फॉर्म लेकर लाइन में खड़ा होना संदेहास्पद है. शिकायत मिलने पर जांच करते हुए कर्रवाई की जाएगी. मामला सामने आने के बाद सदर एसडीएम रामबाबू बैठा ने कहा कि अभी अभी मामला संज्ञान में आया है. इस मामले की जांच कराई जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/states/bihar/bhagalpur-news-female-teacher-beats-government-school-principal-with-sandal-and-chair-ann-2254349">Bhagalpur News: शिक्षिका ने सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को चप्पल और कुर्सी से जमकर पीटा, शौचालय साफ कराने पर था विवाद</a></strong></p>



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: