सुबह उठकर क्या खाएं? जानें एक्सपर्ट की सलाह



<p style="text-align: justify;"><strong>Morning Diet:</strong><span style="font-weight: 400;"> सुबह उठकर क्या खाएं? सवाल तो वाजिब है, लेकिन शायद ही हर व्यक्ति इस पर ध्यान देता हो. ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं, जिनकी सुबह बिना चाय के नहीं होती है. हालांकि, ये सभी जानते हैं कि खाली पेट सुबह के वक्त चाय या कॉफी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है, लेकिन फिर भी लोगों को बेड टी और कॉफी पीने की बुरी आदत होती है. ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि फिट और हेल्दी रहने के लिए सुबह के समय क्या खाना चाहिए, तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं कि सुबह के समय आप क्या खा सकते हैं-</span></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ड्राई नट्स का सेवन</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">सुबह उठकर आप ड्राई फ्रूट्स का सेवन कर सकते हैं. खाली पेट ड्राई नट्स का सेवन करना बहुत फायदेमंद होता है. दरअसल, इनमें विटामिन, ओमेगा 3 फैटी एसिड और प्रोटीन की भरपूर मात्रा मौजूद होती है, जो शरीर को एनर्जी तो देती ही है, साथ ही इमसे शरीर को मजबूती भी मिलती है.</span></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दालचीनी का करें सेवन</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन दालचीनी का सेवन भी सुबह के समय फायदेमंद होता है. दरअसल, असंतुलित खानपान की वजह से मोटापे की समस्या बहुत आम है, ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए आप सुबह शहद और दालचीना का पानी पी सकते हैं, जिससे वजन तो कम होगा ही, साथ ही पाचन और मेटाबॉलिज्म बेहतर बना रहेगा.</span></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पपीता खाएं</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">सुबह के समय खाली पेट यदि आप पपीते का सेवन करते हैं, तो ये भी निश्चित रूप से आपके लिए फायदेमंद ही होगा. दरअसल, पपीता में फाइबर, विटामिन, फोलेट जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर को एनर्जी देते हैं और पाचन को बेहतर बनाते हैं. पेट को साफ रखने के लिए पपीता बहुत फायदेमंद माना जाता है. ऐसे में आप सुबह के समय पपीते का सेवन कर सकते हैं.</span></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढे- </strong><strong><a title="Baby Sleep: क्या आपका बच्चा भी देर तक सोता है, क्या वो सुस्त रहता है तो जान लें उसके लिए कितने घंटे की नींद जरूरी" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/kids-care-how-much-sleep-baby-needs-by-age-in-hindi-2249122" target="_self">Baby Sleep: क्या आपका बच्चा भी देर तक सोता है, क्या वो सुस्त रहता है तो जान लें उसके लिए कितने घंटे की नींद जरूरी</a></strong></p>



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: