सीमापुरी ट्रक हादसे में मरने वाले छोटे खान की आंखें की जाएंगी दान, परिवार ने लिया फैसला


Delhi Seemapuri Accident: दिल्ली में सीमापुरी डिपो के पास बुधवार की सुबह ट्रक हादसे में चार लोगों की मौत हुई. इस दर्दनाक हादसे में मारे गए छोटे खान के परिवार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए उसकी आंखें दान करने की बात कही. इस दर्दनाक हादसे में मारे गए छोटे खान के बड़े भाई मुमतियाज खान ने बताया कि उन्हें इस हादसे की खबर उनके एक दोस्त ने फोन पर दी.

बड़े भाई ने बताया कि उनकी कल रात ही छोटे खान से बात हुई थी, फोन पर उन्होंने कल रात छोटे से कहा था कि वह घर में ही सो जाए लेकिन वह बाहर सोया. मुमतिया खान ने कहा मैं पास के इलाके में ही रहता हूं. जब मेरे पास फोन आया तो मैं सो रहा था. मेरे दोस्त ने मुझे फोन पर इस हादसे के बारे में बताया, मैं मौके पर गया तो मुझे सड़क पर लोगों के शव मिले.

मुमतियाज ने बताया, ‘‘हम लोग छह भाई और दो बहन थे. हमने छोटे की आंखों को दान करने का निर्णय लिया है, ताकि कोई जरूरतमंद व्यक्ति मेरे भाई की आंखों से इस दुनिया को देख सके. हमें अब तक किसी ने संपर्क नहीं किया है, हम उसकी आंखें अस्पताल को दान देंगे.’’ उसने बताया कि छोटे शादीशुदा था और उसकी एक बेटी है. हालांकि वह अपनी पत्नी से अलग हो चुका था. वहीं हादसे में मारे गये करीम (52) और शाह आलम (38) के परिजनों ने बताया कि ये लोग सार्वजनिक शौचालय के परिसर में सोते थे, लेकिन गर्मी होने के कारण वे सब डिवाइडर पर सोने चले गए.

करीम के दामाद शेख हबीबुल ने कहा कि डिवाइडर के पास भीड़ देख कर उन्हें लगा कि वहां कोई घटना हुई है. हबीबुल ने कहा, ‘‘जब घटना हुई उस वक्त हम सो रहे थे. मौके पर भीड़ हो गई. हमने वहां हंगामा सुना,जब मैं बाहर गया हमने अपने ससुर करीम का शव अन्य लोगों के साथ सड़क पर देखा. आलम की पत्नी हफीजा बीबी ने कहा कि उनके परिवार में पांच सदस्य हैं और उनका पति ही एकमात्र कमाने वाला था. बीबी ने कहा ‘‘ गर्मी के कारण वह बाहर सोये थे. वह कबाड़ी का काम करते थे और परिवार के लिये एकमात्र कमाने वाले थे. मेरी चार बेटियां हैं और उनमें से एक की शादी हो चुकी है.

हबीबुल ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे बताया कि लोगों को कुचलने के बाद ट्रक का संतुलन बिगड़ गया, लेकिन चालक किसी तरह से इसे नियंत्रित कर लिया और तेजी से निकल गया. सीमापुरी इलाके में बुधवार की सुबह डिवाइडर पर सो रहे लोगों को एक ट्रक ने कुचल दिया जिससे हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये. पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान न्यू सीमापुरी के रहने वाले करीम (52), छोटे खान (25) और शाह आलम (38) के अलावा उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद के शालीमार गार्डन निवासी राहुल (45) के रूप में की गई है. 

राहुल के बड़े भाई अनिल कुमार ने बताया कि एक पुलिसकर्मी सुबह उनके घर आया और उनसे शव की पहचान करने के लिये कहा.  कुमार ने बताया, ‘‘मैं एक चालक हूं और सुबह चार बजे घर लौटा था. कल रात राहुल अपने दोस्तों के साथ बाहर गया था और डिवाइडर पर सो रहा था. उसने कहा, ‘‘बाद में मैं अपने काम को लेकर फिर बाहर चला गया, करीब 11 बजे मेरी बेटी ने मुझे फोन किया. मैं तत्काल जीटीबी अस्पताल पहुंचा और शव की पहचान की. राहुल तीन भाई- बहनों में सबसे छोटा था और मिस्त्री का काम करता था.’’

Delhi Road Accident: सीमापुरी इलाके में छह लोगों को ट्रक से कुचलने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, चार की हुई थी मौत

Rapid Rail News: दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का काम जोरों पर, स्टेशनों पर दिसंबर तक लगा दिए जाएंगे ऑटोमेटिक डोर



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: