सीतापुर के अस्पताल पहुंचे डिप्टी CM बृजेश पाठक, मरीजों से पूछा – ‘डॉक्टर आते हैं या नहीं?’


UP News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने आज सीतापुर (Sitapur) का दौरा किया. वह सबसे पहले विकासखंड सिधौली की ग्राम पंचायत गढीरावा के आंगनबाड़ी पहुंचे. यहां गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया. इसके बाद वह एक स्कूल पहुंचे और कक्षा में जाकर बच्चों का हालचाल जाना. उन्होंने सीएचसी का भी निरीक्षण किया और मरीजों और उनके तीमारदारों से बात की. 

अस्पताल के रजिस्टर की जांच की

डिप्टी सीएम ने अस्पताल में साफ़-सफाई की व्यवस्था देखी, रजिस्टरों की जांच की. उन्होंने यहां मरीजों से डॉक्टरों के बारे में पूछा और उन्हें खाना-पीना दिया जाता है या नहीं इस बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद मीडिया कहा कि सीतापुर में उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. वह इसके बाद खैराबाद नगर की माखूपुर मलिन बस्ती में पहुंचे वहां के निवासियों से बात की. उन्होंने उनसे जाना कि उन्हें योजनाओं का लाभ मिलता है या नहीं.   

सपा राज में होता तो जनता का शोषण – बृजेश पाठक

सीतापुर से लखनऊ जाते समय डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का काफिला अचानक थाना कमलापुर पर मुड़ गया और थाने का निरिक्षण करने लगे. वहीं मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार में जन-जन तक योजनाओं का लाभ मिल रहा है. इस दौरान उन्होंने सपा पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में गुंडे, माफिया पुलिस के सरंक्षण में भोली-भाली जनता शोषण करते थे. वे प्लॉट और मकान पर कब्जा कर लेते थे.  आज उत्तर प्रदेश में माफिया-बदमाश या तो जेल में है या फिर प्रदेश छोड़कर बाहर चले गए हैं. हमारी सरकारी ने आपराधिक संगठनों को हमारी सरकार ने ध्वस्त कर दिया है. 

UP Politics: सीएम योगी बोले- ‘रामपुर का शोषण करनेवाले भुगत रहे अंजाम’, आजम खान पर साधा निशाना

डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा पूरी तरह से घिर गई है. सपा ने कई गठबंधन किए. पहले कांग्रेस के साथ की और कहा कि दो लड़के मिलकर उत्तर प्रदेश को बदल देंगे, लेकिन जनता ने नकार दिया.  उसके बाद बसपा से गठबंधन किया तो दावा किया कि जातिगत समीकरण का इससे बड़ा वोटबैंक कहीं और नहीं है लेकिन सीएम योगी के नेतृत्व में बीजेपी ने उनके सारे जातिगत समीकरण ध्वस्त कर दिए. 

ये भी पढ़ें –

Ghazipur News: बाहुबली मुख्तार अंसारी के दोनों सालों ने चुपचाप किया कोर्ट में सरेंडर, पुलिस ताकती रह गई मुंह! भेजे गए जेल



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: