सात महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा खरगोन दंगों का मास्टर माइंड, 7 अन्य आरोपी भी गिरफ्तार


Khargone Riots: मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone) में रामनवमी (Ram Navami) पर हुए दंगे का मास्टरमाइंड अफजल (Afzal) पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने दंगे के मास्टरमाइंड से 4 पिस्टल भी जप्त की हैं. पुलिस ने इस दंगा मामले में अफजल सहित सात अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. बता दें कि अफजल दंगे के बाद से ही फरार था,  पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. पकड़े गए आरोपियों में से चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है जबकि अफजल सहित तीन अन्य को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.

बिच्छू गैंग के जरिए सप्लाई करता था हथियार

खरगोन में गत 10 अप्रैल 2022 को रामनवमी पर हुए सांप्रदायिक दंगे में अफजल की अहम भूमिका थी. अफजल पर अलग-अलग मामलों में कुल 17 अपराध दर्ज हैं. मामले का खुलासा करते हुए एसडीओपी राकेश मोहन शुक्ला और खरगोन टीआई बीएल मंडलोई ने बताया कि आरोपी अफजल द्वारा खरगोन शहर में बिच्छू गैंग संचालित किया जा रहा था जो सम्प्रदायिक दंगो में सक्रिय रह कर अपने दोस्तों को अवैध हथियार सप्लाई करता था. रामनवमी के दौरान हुए दंगों में भी आरोपी अफजल का नाम सामने आया था जिसके द्वारा दंगे के दौरान तालाब चौक पर पथराव की घटना को अंजाम दिया था, तब से ही वह फरार चल रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अफजल 3 नवंबर को अमन नगर स्थित अपने घर आया हुआ है, जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद अफजल ने अपना जुर्म कबूल किया साथ ही उसने अन्य दोस्तों को भी पिस्टल देने की बात कबूली. 

आरोपियों से 4 अवैध पिस्टल भी जब्त

News Reels

एसडीओपी राकेश मोहन शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने 4 पिस्टल के साथ अन्य आरोपियों इमरान, गोलू ऊर्फ शाकिब, अली, यासीन, जुबेर और मुजाहिद को गिरफ्तार किया है और सभी खरगोन के ही रहने वाले हैं. उनके कब्जे से 4 अवैध पिस्टल जब्त की हैं. मुख्य आरोपी अफजल पहले भी अपराध में लिप्त रहा है और उस पर कुल 17 मामले दर्ज हैं.  अफजल के विरुद्ध वर्ष 2021 में एनएसए और वर्ष 2022 में जिलाबदर की कारवाई की जा चुकी है. 

यह भी पढ़ें:

MP: ‘CM शिवराज बताएं कि कितने आदिवासियों को नौकरी दी, 2023 में मिलेगा जवाब’, कांग्रेस नेता विभा पटेल का तंज

 



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: