सागर में ट्रक से बचने में पेड़ से टकराई बस: सागर से पन्ना जा रही थी यात्री बस, आपातकालीन खिड़की से यात्रियों को उतारा, सभी यात्री सुरक्षित


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Passenger Bus Was Going From Sagar To Panna, Passengers Landed From Emergency Window, All Passengers Safe

सागर17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आपातकालीन खिड़की से यात्रियों को बस से निकालते हुए।

सागर के सानौधा थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। घटना में बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। कुछ यात्रियों को मामूली चोटे आई हैं। पुलिस के अनुसार बस क्रमांक एमपी 15 पीए 2977 सागर से पन्ना के लिए जा रही थी। तभी सानौधा थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे ट्रक की क्रासिंग में अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर जब तक बस को संभाल पाता बस सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

राहगीर मौके पर पहुंचे। आपातकालीन खिड़की खोलकर बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही सानौधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। थाना प्रभारी संजय ऋषिश्वर ने बताया कि पन्ना की ओर जा रही बस ट्रक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई है। बस में सवारी सभी यात्री सुरक्षित हैं। यात्रियों को दूसरे वाहनों की मदद से अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: