सवा करोड़ रुपये की डकैती मामले में महिला समेत 7 आरोपी गिरफ्तार, 9 लाख कैश और जेवर बरामद


Jaipur News: राजस्थान पुलिस ने आयकर अधिकारी बनकर आटा व्यापारी के घर से 24 अगस्त को सवा करोड़ की डकैती करने के मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है. इस मामले में एक महिला समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल पिछले दिनों जयपुर के गलता गेट थाना क्षेत्र में गत 24 अगस्त को सूरजपोल अनाज मंडी रोड पर एक आटा व्यापारी के घर से आयकर अधिकारी बनकर आए पांच अज्ञात बदमाशों ने करीब 60 लाख रुपये की नकदी और डेढ़ किलो सोने-चांदी के गहनों की लूट की थी.

9 लाख रुपये और जेवर बरामद
एसीपी अजयपाल लांबा ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि डकैती की योजना और डकैती डालने में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से नौ लाख रुपये की नकदी और कुछ लूटे गए जेवरात बरामद हुए हैं. लांबा ने बताया कि आरोपियों ने वारदात के लिये जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सात आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. लांबा के मुताबिक गिरफ्तार सातों आरोपियों को दिल्ली से पकड़ा गया है.

Bharatpur: रेप मामले में ही 18 साल से था फरार, फिर की दुष्कर्म की कोशिश तो महिला ने किया विरोध, ले ली जान

दो दिन की हिरासत में भेजा
लांबा ने बताया कि सभी आरोपियों को सोमवार को जयपुर की अदालत में पेश किया गया जहां से उनकी दो दिन की पुलिस हिरासत प्राप्त की गई. उन्होंने बताया कि आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है ताकि घटना में शामिल अन्य अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तारी की जा सके और लूटी गई शेष नगदी और आभूषणों की पूरी बरामदी हो सके. एसीपी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रेहान खान(33), अमन सिंह (27), अशोक कुमार (50), संजय पांचाल (35), निशा पांचाल (33), मुजफ्फर अली (29), वसीम ऊर्फ समीर उल्ला (23) के तौर पर की गई है जिनसे आगे की पूछताछ की जा रही है.

Rajasthan News: राजस्थान में रणभूमि श्रद्धांजलि की शुरुआत, 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ लड़ने वाले जवान हुए शामिल



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: