शृंगारवती होने का पर्व धनतेरस: 7.5 करोड़ के 4.571 किलो हीरे व रत्न जड़ित सोने के 51 गहनों से संपूर्ण शृंगार


जयपुर39 मिनट पहलेलेखक: प्रमोद कुमार शर्मा

  • कॉपी लिंक

फोटो: मनोज श्रेष्ठ व चेतन शर्मा

शृंगारवती होने का पर्व धनतेरस…इस खास दिन पर भास्कर पाठकों के लिए लाया है आभूषणों के संपूर्ण स्वर्ण शृंगार की तस्वीर। खास फोटो में 51 तरह के 4.571 किलो वजनी गहने पहने मॉडल पूर्व मिस राजस्थान मानसी राठौड़ हैं। गहनों की कीमत 7.5 करोड़ से ज्यादा है। इनमें 2 करोड़ 51 लाख 44 हजार 500 रुपए के सोना-चांदी और 5 करोड़ के हीरा-रत्न हैं। कमर पर बांधी जाने वाली 500 ग्राम की तागड़ी 27.5 लाख की है। सबसे कम वजनी फूंदा सिर्फ 4000 रुपए का है। हाथ और पैर में सबसे अधिक 11-11, गले में 9, सिर में 8, कान-नाक और कमर में 4-4 तरह के गहने पहनाए गए हैं।

सबसे महंगा गहना
तागड़ी 27.5 लाख
पंचलड़ी 16.5 लाख
पगपान 13.755 लाख

सबसे सस्ता
फूंदा 4000
लौंग 5500
कांटा 5500

आभूषण पहनने के वैज्ञानिक पहलू
नथनी
– सांस की समस्याओं और पीरियड्स में लाभदायक। बाएं नाक की नर्व का रिप्रॉडक्टिव सिस्टम से संबंध होने से प्रसव की समस्याएं कम।

बिछिया– नर्वस सिस्टम ठीक रखने के साथ रिप्रॉडक्टिव सिस्टम को सामान्य बनाए रखती है।

मांग टीका-सिर की गर्मी संतुलित करता है। तनाव के चलते ज्यादा प्रेशर बन जाता है। यह उसे नियंत्रित करने में सहायक है।

पायल– खनखनाहट से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। पायल मोटापे को दूर रखने में सहायक होती है।

झुमका या ईयर रिंग्स-शरीर में एक्यूपंचर का काम करते हैं। चीन के लोग स्वास्थ्य को सही रखने के लिए इनको पहनते हैं।

मंगलसूत्र-शादीशुदा महिलाओं का सबसे महत्वपूर्ण गहना मंगलसूत्र प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है।

अंगूठी-महिलाएं बाईं और पुरुष दाईं उंगली में अंगूठी पहनते हैं। रक्त संचार सही नियंत्रित होता है।

मॉडल: पूर्व मिस राजस्थान मानसी राठौड़,
सहयोग: योगेश मिश्रा, आभूषण सौजन्य: मनीष खूंटेटा, संचालक के केे ज्वैलर्स, किशनपोल,

खबरें और भी हैं…



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: