शाकाहारी लोगों के लिए ये 5 चीजें हैं सुपरफूड, इन्हें खाने से निरोगी रहेगा काया



<p style="text-align: justify;"><strong>Vegan Healthy Diet:</strong> पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए डाइट नें शाकाहारी भोजन को शामिल करें. हालांकि कुछ लोग मांसाहारी खाने को ज्यादा पौष्टिक मानते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है आप डाइट में वेजिटेरियन फूड को शामिल करके भी पोषक तत्वों की कमी को पूरा कर सकते हैं. ऐसे कई फल और सब्जियां हैं जिन्हें डाइट में शामिल करने से गजब के फायदे मिलते हैं. इन वेजिटेरियन सुपरफूड्स (Vegetarian Superfoods) को आपको डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए. आइये जानते हैं ऐसे सुपरफूड कौन से हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सब्जियों में सुपरफूड</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>1- चुकंदर-</strong> वेजिटेरियन सुपरफूड्स की लिस्ट में चुकंदर का नाम भी शामिल है. चुकंदर में भरपूर फाइबर, मैंगनीज, पोटेशियम, विटामिन बी 9 और आयरन होता है. चुकंदर खाने से मांसपेशियों की रिकवरी जल्दी होती है. इसमें एंटीऑक्सिडेंट और नाइट्रेट जैसे तत्व होते हैं जो सूजन से लड़ने में मदद करते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>2- हल्दी-</strong> सुपरफूड की लिस्ट में हल्दी भी शामिल है. हल्दी का इस्तेमाल ज्यादातर भारतीय घरों में किया जाता है. हल्दी न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है बल्कि इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. हल्की कार्डियोवास्कुलर सिस्टम को हेल्दी बनाने में मदद करती है. ये कैंसर को रोकने में भी मददगार है. सर्दी जुकाम ठीक करने से लेकर चोट पर लगाने तक कई कामों में हल्दी का उपयोग किया जाता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>3- टमाटर-</strong> खाने में अगर टमाटर का स्वाद न हो तो सब्जी अच्छी नहीं बनती है. टमाटर को सलाद या सब्जी के रूप में कैसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं. टमाटर लो कैलोरी और लो शुगर वाला फूड है. टमाटर में पोटेशियम और एंटीऑक्सिडेंट लाइकोपीन भरपूर होते हैं जो हार्ट को हेल्दी बनाते हैं. टमाटर खाने से कोलेस्ट्रॉल को कम करने और वजन घटाने में मदद मिलती है. इससे स्किन चमकदार बनती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>4- आंवला-</strong> आंवला औषधीय गुणों से भरपूर है. इसे चिरयोवन फूड माना जाता है. आंवला विटामिन सी से भरपूर होता है. इससे इम्यूनिटी मजबूत होती है. आंवला खाने से सर्दी जुकाम की समस्या दूर होती है. आंवला में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो फैट को कम करने में मदद करते हैं. आंवला एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है. इसे खाने से आंख, त्वचा और बाल मजबूत बनते हैं. आंवला श्वसन तंत्र को भी पोषण देता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>5- कटहल-</strong> जैकफ्रूट यानि कटहल की सब्जी तो आपने जरूर खाई होगी. कटहल कई मिनरल और विटामिन से भरपूर होता है. ये शाकाहारी लोगों के लिए किसी सुपरफूड से कम नहीं है. कटहल में कार्बोहाइड्रेट, विटामिन, प्रोटीन, फाइबर, इलेक्ट्रोलाइट्स और फाइटोन्यूट्रिएंट्स अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं. कटहल खाने से पाचन में सुधार आता है और कब्ज की समस्या से राहत मिलती है. वजन घटाने, डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए कटहल फायदेमंद माना जाता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong>&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><a title="स्लो पॉइजन का काम करता है इन 3 चीजों को खाने के बाद गर्म ड्रिंक पीना" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/warm-drinks-unhealthy-food-bad-food-combination-unmatched-food-2158064" target="null"><strong>स्लो पॉइजन का काम करता है इन 3 चीजों को खाने के बाद गर्म ड्रिंक पीना</strong></a></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title=" बच्चों को रसोई में इंवॉल्व करना है अच्छा आइडिया, पर्सनैलिटी डिवेलपमेंट में मिलती है मदद" href="https://www.abplive.com/lifestyle/parenting-tips-kids-personality-development-tips-child-development-tips-2158495" target="null">बच्चों को रसोई में इंवॉल्व करना है अच्छा आइडिया, पर्सनैलिटी डिवेलपमेंट में मिलती है मदद</a></strong></p>



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: