शक्ति की भक्ति का पर्व नवरात्र आज से शुरू, विजयासन देवी के दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़


Shardiya Navratri 2022: पूरे देश में कोरोना महामारी के दो साल तक नवरात्रि के समय मदिंरों में प्रतिबंध लगे थे. वहीं अब सारे प्रतिबंध हटने के बाद इस साल मध्य प्रदेश में मंदिरों में आज से शुरु हुए शारदीय नवरात्रि को लेकर भक्तों का जमावड़ा लगना शुरु हो गया है. भक्तगण उत्साह के साथ पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंच रहे हैं. 9 दिन तक शारदीय नवरात्रि को लेकर भक्तगण भक्ति में डूबे रहेंगे .

प्रतिदिन लाखों की भीड़
गौरतलब है कि सीहोर जिले के विंध्याचल के पहाड़ पर एक हजार फीट ऊंचाई पर विराजमान विजयासन मैया का दरबार सलकनपुर नवरात्रि के लिए तैयार है. प्राचीन श्रीदेवी धाम शक्ति पीठ सलकनपुर देश और प्रदेश के लाखों श्रद्धालुओं की अस्था का केन्द्र है. आज सोमवार से शारदीय नवरात्रि में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आकर माता के दरबार में स्तुति कर अपनी मनोकामना पूर्ण करेंगे. नवरात्र पर्व 26 सितंबर से शुरू हो गए हैं. नवरात्रि पर्व को लेकर इस साल भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सलकनपुर देवी धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन ने पेयजल के लिए पीने के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था की है.



 श्रद्धालुओं के लिए खासा इंतजाम
वहीं चलित शौचालय भी स्थापित किए गए हैं. सीढ़ी मार्ग पर श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों और सलकनपुर देवी धाम आने वाले श्रद्धालुओं से स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि कचरा निर्धारित स्थल पर लगे डस्टबिन में ही डालें. साथ ही सलकनपुर में आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वो व्यवस्था को बनाने के लिए सलकनपुर ट्रस्ट और जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करे. नवरात्र में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में हेल्थ कैंप लगाया गया है. हेल्थ कैम्प में आवश्यक दवाएं और एंबुलेंस की व्यवस्था भी है. 

इस समय कर सकेंगे दर्शन
साथ ही आवश्यकता पड़ने पर श्रद्धालुओं को तत्काल चिकित्सा के लिए डाक्टर सहित पूरी टीम उपलब्ध भी कर रखी है. सलकनपुर देवी धाम पर श्रद्धालुओं के लिए मां के दर्शन करने के लिए सुबह 6:00 से रात 12:00 बजे तक पट खुले रहेंगे. सुबह 3:00 बजे से फिर पट खुल जाएंगे. वहीं श्रद्धालुओं को 3 घंटे मंदिर में दर्शन नहीं हो पाएंगे बाकी पूरे समय मां के दरबार में जाकर दर्शन कर सकते हैं. सलकनपुर देवी धाम पर प्रदेश भर से पदयात्रा करते हुए मां बिजासन देवी धाम श्रद्धालु पहुंच रहे हैं . बताया जा रहा है कि आज पहले दिन 50,000 से अधिक श्रद्धालु मां बिजासन देवी धाम पहुंचकर दर्शन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

MP Crime: इंदौर में कॉलेज जाते समय मिला नाबालिग को एक्टिवा पर खत, ‘सावधान! मेरी नहीं हो सकी तो…’

Indore News: नर्मदा नदी पर बांधों के बनने से ‘महाशीर’ मछली के अस्तित्व पर खतरा, अगले महीने से चलेगा अभियान





Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: