वीडियो में देखे रात में ऐसे जगमगाती है हवासड़क एलीवेटेड: अम्बेडकर सर्किल से सोडाला तक बिना रूके चलेंगी गाड़ियां; आज शाम से हवा सड़क एलीवेटेड पर दौड़ने लगेगा ट्रेफिक



  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jaipur
  • Trains Will Run From Ambedkar Circle To Sodala Without Stopping; From This Evening, Traffic Will Start Running On Hawa Road Elevated

जयपुरएक मिनट पहले

जयपुर में बनाई हवा सड़क एलीवेटेड रोड़ का आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुभारम्भ करेंगे। करीब 6 साल में बनकर तैयार हुई इस एलीवेटेड के शुरू होने का लोगों को लम्बे समय से इंतजार था। इसके शुरू होने के बाद 22 गोदाम सर्किल, सिविल लाईन्स सर्किल समेत कुल 4 चौराहों पर ट्रेफिक जाम से लोगों को निजात मिलेगी। शाम करीब 6 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल समेत अन्य जनप्रतिनिधि और जेडीए, यूडीएच के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

ये प्रदेश का पहला ऐसा एलीवेटेड है, जो हवा में दूसरी एलीवेटेड रोड से कनेक्ट हो रहा है। इस एलीवेटेड रोड को सोडाला चौराहे पर अजमेर रोड एलीवेटेड से कनेक्ट किया गया है। इस कारण अम्बेडकर सर्किल से वैशाली या अजमेर बाइपास जाने वाले ट्रेफिक को बिना स्टॉपेज सोडाला सब्जीमंडी तक कनेक्टिविटी मिली है।

ये है इस रोड की खासियत

  • इस एलीवेटेड रोड कई खासियसत है। ये ऐसी रोड है जिस पर चढ़ने और उतरने के लिए अलग-अलग रैम्प बने है। अमूमन एलीवेटेड रोड पर एक ही जगह अप और डाउन रैम्प एक साथ बने होते है।
  • अम्बेडकर सर्किल से सोडाला की तरफ जाते है तो सबसे पहले इस रोड का अप रैम्प आएगा। यहां से एलीवेटेड रोड पर चढ़ने के बाद इसका पहला डाउन रैम्प 22 गोदाम रेलवे ओवरब्रिज पार करने के बाद नन्दपुरी तिराहा होटल हिल्टन के सामने बनाया है, जबकि दूसरा डाउन रैम्प न बनाकर इसी सीधे हवा में अजमेर रोड एलीवेटेड से जोड़ दिया है, ताकि ट्रेफिक जिसे सोडाला सब्जीमंडी, वैशाली नगर अजमेर रोड 200 फीट जाना हो जा सके।
  • इसी तरह सोडाला से आना वाले ट्रेफिक को हवा सड़क चम्बल पावर हाउस से अप रैम्प दिया गया है। यहां से ट्रेफिक इस एलीवेटेड रोड पर चढ़ेगा और 22 गोदाम सर्किल पार करके सी-स्कीम नाले के पास आकर उतरेगा।

10 मिनट में पूरा होगा सफर
इस एलिवेटेड रोड के शुरू होने के बाद जयपुर 22 गोदाम, हवा सड़क, सोडाला तिराहा पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी। अभी अंबेडकर सर्किल से 22 गोदाम सर्किल, हवा सड़क होते हुए सोडाला सब्जी मंडी पहुंचने में करीब 20 से 25 मिनट का समय लगता है। इस एलिवेटेड के बनने के बाद महज 10 मिनट में यह सफर पूरा हो जाएगा। इसके अलावा 22 गोदाम सर्किल पर जो जाम की समस्या रहती है वह भी काफी कम हो जाएगी।

प्रोजेक्ट पर एक नजर

  • लागत: 225 करोड़ रुपए से ज्यादा।
  • लम्बाई : अम्बेडकर सर्किल से सोडाला तिराहे तक (2.80KM) और हवा सड़क से अम्बेडकर सर्किल तक (1.80KM)।
  • चौड़ाई : 2-2 लेन (8.5-8.5 मीटर) की रोड आने-जाने के लिए।

खबरें और भी हैं…



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: