लैंडस्लाइड की वजह से घंटों बंद रहा मसूरी-टिहरी मार्ग, मरीज लेकर जा रही एम्बुलेंस भी फंसी रही


Uttarakhand News: भारी भूस्खलन के कारण मसूरी (Mussoori) टिहरी (Tehri) बायपास रोड बंद हो गया. भूस्खलन के दौरान सड़क पर पेड़ गिर गया था और भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया था. सड़क बंद हो जाने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सड़क बंद हो जाने से देहरादून (Dehradun) के मरीज को ले जा रही 108 एम्बुलेस भी कीफी देर फंसी रही.

काफी मशक्कत के बाद हटाए गए पेड़

लक्ष्मणपुरी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए पर भूस्खलन के कारण मसूरी-टिहरी मार्ग बंद हो गया. मार्ग के बंद होने की सूचना पर नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान,  राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी और कर्मचारी जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे.  सड़क पर जमा मलबे और पेड़ को करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद हटाया जा सका. मार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया. वही भूस्खलन की जद में पहाड़ी के ऊपर स्थित एक मकान आ गया है. इसको लेकर तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान ने पीड़ित परिवार से मुलाका की और उन्हें सुरक्षित स्थान में जाने के निर्देश दिए. 

Prayagraj Violence: आरोपी सपा पार्षद फजल खान की जमानत याचिका पर टली सुनवाई, प्रयागराज हिंसा से जुड़ा मामला

सड़क पर सुरक्षा के इंतजाम के दिए गए निर्देश

नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान ने कहा कि लगातार हो रही बारिश से मसूरी में  कई जगह पर भूस्खलन हुआ है. उन्होंने बताया कि देर शाम को मसूरी-टिहरी बायपास पर हुए भूस्खलन के बाद मार्ग बंद हो गया था जिसे खुलवाने के लिए जेसीबी का सहारा लेना पड़ा. रास्ते से मलबा और पेड़ हटाकर उसे छोटे वाहनों के लिए खोला गया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को क्षतिग्रस्त सड़क के दोनों ओर सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें –

UP Politics: भूपेंद्र चौधरी ने संभाला यूपी BJP अध्यक्ष का पदभार, CM योगी बोले- ‘साथ मिलकर करेंगे प्रदेश को मजबूत



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: