राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक: चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, विजेताओं को किया सम्मानित


बालेसर6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रदेश में ग्रामीण खेलों को बढावा देने के लिए चल रही राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का समापन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालेसर में समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दुर्जनसिंह राठौड़ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए सरकार के द्वारा यह सहरानीय कार्य पूरे प्रदेश में किया गया हैं। इन खेलों के माध्यम से गांव का एक युवा अर्न्तराष्ट्रीय स्तर तक खेलने के लिए जाना चाहता हैं तो सरकार उसके लिए प्लेटफार्म उपलब्ध करवा रही हैं।

इस मौके बालेसर उपखंड अधिकारी डा. मनोज कुमार खेमादा, बालेसर विकास अधिकारी बाबूसिंह राजपुरोहित, सीबीईओ सीमा शर्मा, खुडियाला उपसरपंच प्रयागसिंह भाटी, खेल प्रभारी आईदान पुरी, स्कूल शिक्षा परिषद तहसील बालेसर के अध्यक्ष विक्रमसिंह ईन्दा गोपालसर, चांचलवा सरपंच उम्मेद खां, जुगताराम कुई जोधा सहित अतिथियों के द्वारा विजेताओं को ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

ये रहे ब्लॉक स्तर पर विजेता
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के खेल प्रभारी आईदानपुरी ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर कबड्डी में बालेसर सत्ता, खो- खो में जाटी भाण्डू, वॉलीबाल में बेलवा राणाजी, किक्रेट में बालेसर दुर्गावतां, हॉकी में जिनजिनयाला और शूटिंग बॉल में चिड़वाई की टीम विजेता रहीं। ये सभी टीमें जिला स्तर पर खेलने जाएंगी। वहीं ग्राम पंचातय खारी बेरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चल रही राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2022 के अंतिम दिन कबड्डी का फाइनल मैच बालेसर एवं गोपालसर के बीच खेला गया। जिसमें बालेसर सत्ता की टीम के विजेता रहने पर ग्राम पंचायत खारी बेरी के द्वारा स्वागत समारोह का कार्यक्रम रखा। जिसमें बालेसर उपखण्ड अधिकारी डॉ. मनोज कुमार खेमादा, विकास अधिकारी बाबूसिंह राजपुरोहित, सीबीईओ सीमा शर्मा, सरपंच राधा कुमारी, प्रेमाराम प्रजापत, पूर्व पचायत समिति सदस्य सवाईसिंह ईन्दा, उप सरपंच भूर सिंह, पीईईओ उषा छंगाणी सहित अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पीटीआई विरेन्द्र सिंह चौहान, एलडीसी चौथाराम, हुकमाराम, भोमाराम, लिखमाराम, माधाराम, चम्पाराम, उम्मेदाराम, वार्ड पंच मोहनराम सहित कई लोग उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं…



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: