राजस्थान हाईकोर्ट सहित तीन विभागों में 9111 पदों पर भर्तियां: FCI में सबसे अधिक वैकेंसी; 5 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई


जयपुर36 मिनट पहले

सरकारी नौकरी की तैयारियों में जुटे युवाओं के लिए खुशखबरी है। तीन अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं में 9111 पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। राजस्थान हाईकोर्ट ने 2756 पदों पर वैकेंसी निकली है। साथ ही फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने 5043 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है।

BSF ने 1312 पदों पर भर्ती निकाली है। इन भर्तियों में 10वीं, 12वींं पास से लेकर ग्रेजुएट, आईटीआई और इंजीनियरिंग ग्रेजुएट तक आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान हाईकोर्ट की भर्ती के लिए 22 सितम्बर, FCI के लिए 5 अक्टूबर, BSF के लिए तक 19 सितम्बर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

राजस्थान हाईकोर्ट, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी, नॉन TSP और TSP एरिया के जिला न्यायालयों, TSP और नॉन TSP एरिया के जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों, तालुका कानूनी सेवा समितियों में ये भर्तियां होंगी।

इसमें जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क ग्रेड II के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। भर्ती में शामिल होने के लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट 22 सितम्बर तक राजस्थान हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

इन पदों के लिए निकाली गईं भर्तियां

  • नॉन टीएसपी एरिया के जिला न्यायालयों में क्लर्क ग्रेड II – 1985
  • टीएसपी एरिया के जिला न्यायालयों में क्लर्क ग्रेड II – 69
  • नॉन टीएसपी एरिया के जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में जूनियर असिस्टेंट- 343
  • टीएसपी एरिया के जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में जूनियर असिस्टेंट- 17
  • राजस्थान हाईकोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट- 320
  • राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में जूनियर असिस्टेंट- 18
  • राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी और जिला न्यायलयों में क्लर्क ग्रेड II – 04

वेतनमानपे मेट्रिक्स लेवल- L5, 20800-65900 रुपए प्रतिमाह।

सलेक्ट कैंडिडेट्स को दो साल प्रोबेशन ट्रेनी के रूप में 14600 रुपए प्रतिमाह फिक्सड मिलेंगे।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन- ग्रेजुएशन और कम्प्यूटर नॉलेज।

न्यूनतम आयु सीमा- 18 साल से 40 साल।

आयु की गणना- 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट। एससी-एसटी, ओबीसी, डिसेबलिटी पर 5 साल की छूट। डिफेंस सर्विस से आए कैंडिडेट 50 साल तक अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन की फीस- सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर श्रेणी) / अति पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर श्रेणी)/अन्य राज्य के कैंडिडेट्स से 500 रुपए। राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी) / अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी)/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कैंडिडेट्स से 400 रुपए।
राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के आवेदक/ दिव्यांगजन कैंडिडेट्स से 350 रुपए।

चरित्र प्रमाण पत्र- गुड कैरेक्टर सर्टिफिकेट स्कूल,कॉलेज,यूनिवर्सिटी प्रिंसिपल या एकेडमी हेड का देना होगा। साथ ही दो उत्तरदायी व्यक्तियों की ओर से गुड कैरेक्टर सर्टिफिकेट भी देने होंगे।

आवेदन का तरीका- राजस्थान हाईकोर्ट की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

परीक्षा की स्कीम-

1. लिखित परीक्षा- 300 मार्क्स की लिखित परीक्षा हिन्दी,अंग्रेजी,जनरल नॉलेज विषय की होगी। 2 घंटे की यह परीक्षा मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन और ओएमआर बेस्ड होगी। नैगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

2. टाइप राइटिंग टेस्ट और एफिशिएंसी टेस्ट- 100 मार्क्स के होंगे। मिनिमम 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा की स्पीड से हिन्दी और अंग्रेजी में टाइपिंग का टेस्ट पास करना होगा। दोनों टाइपिंग टेस्ट 25-25 यानी कुल 50 नम्बर के होंगे। एफिशिएंसी टेस्ट भी 50 नम्बर का होगा। जिसमें फॉर्मेटिंग टेस्ट, पैराग्राफ, पेज और टेबल और लैटर्स फॉर्मेटिंग करना होगा।

आवेदन की अंतिम तिथि: 22-09-2022

ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि और समय: 23-09-2022 को रात 11.59 बजे तक।

परीक्षा का स्थान, तारीख- राजस्थान के जिला मुख्यालयों पर और आवश्यकता होने पर उपखण्ड और तहसील मुख्यालयों पर भी लिखित परीक्षा होगी। राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से अलग से परीक्षा का स्थान, तारीख और समय प्रसारित किया जाएगा।

फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में 5043 पदों पर भर्ती

फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने अपने सभी 5 जोन- नॉर्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट और नॉर्थ-ईस्ट में कैटेगरी-3 के 5043 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। आवेदन की प्रक्रिया 6 सितंबर 2022 से शुरू होगी।

सबसे ज्यादा वैकेंसी नॉर्थ जोन में 2388 पदों पर निकाली गई है। जिन पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं, उनमें जूनियर इंजीनियर, सिविल इंजीनियरिंग और जूनियर इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल इंजीनियरिंग, स्टेनो ग्रेड-2, असिस्टेट ग्रेड-3 जनरल, अकाउंट्स, टेक्नीकल, डिपो, हिन्दी की पोस्ट शामिल हैं।

FCI रिक्रूटमेंट वेतनमान
जूनियर इंजीनियर – 34000-103400 रुपए प्रतिमाह।
स्टेनो ग्रेड 2 – 30500-88100 रुपए प्रतिमाह।
एजी ग्रेड 3 – 28200- 79200 रुपए प्रतिमाह।

जोन वाइज वैकेंसी

नार्थ जोन 2388
साउथ जोन 989
ईस्ट जोन 768
वेस्ट जोन 713

नॉर्थ ईस्ट जोन

185

FCI असिस्टेंट ग्रेड -3 भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें –

  • नोटिफिकेशन की तारीख – 06 सितंबर 2022
  • आवेदन शुरू होने की तारीख – 06 सितंबर 2022
  • आवेदन की अंतिम तारीख -05 अक्टूबर 2022
  • फेज-1 परीक्षा की तारीख – जनवरी 2023 में संभावित है

वैकेंसी पोस्ट की डिटेल

नार्थ जोन – 2388

असिस्टेंट ग्रेड -III (टेक्निकल) – 611 असिस्टेंट ग्रेड-III (जनरल) – 463 असिस्टेंट ग्रेड-III (अकाउंट) – 142 असिस्टेंट ग्रेड-III (डिपो) – 1063 जूनियर इंजिनियर (EME) – 8 जूनियर इंजिनियर (सिविल) – 22 असिस्टेंट ग्रेड-II (हिंदी) – 36 स्टेनो ग्रेड -II – 43

साउथ जोन – 989

असिस्टेंट ग्रेड-III (टेक्निकल) – 257 असिस्टेंट ग्रेड-III (जनरल) – 155 असिस्टेंट ग्रेड-III (अकाउंट) – 107 असिस्टेंट ग्रेड-III (डिपो) – 435 जूनियर इंजिनियर (सिविल) – 5 असिस्टेंट ग्रेड-II (हिंदी) – 22 स्टेनो ग्रेड -II – 8

ईस्ट जोन – 768

असिस्टेंट ग्रेड-III (टेक्निकल) – 194 असिस्टेंट ग्रेड-III (जनरल) – 185 असिस्टेंट ग्रेड-III (अकाउंट) – 72 असिस्टेंट ग्रेड-III (डिपो) – 283 जूनियर इंजिनियर (सिविल) – 7 जूनियर इंजिनियर (EME) – 2 असिस्टेंट ग्रेड-II (हिंदी) – 17 स्टेनो ग्रेड-II – 8

वेस्ट जोन – 713

असिस्टेंट ग्रेड-III (टेक्निकल) – 194 असिस्टेंट ग्रेड-III (जनरल) – 296 असिस्टेंट ग्रेड-III (अकाउंट) – 45 असिस्टेंट ग्रेड-III (डिपो) – 258 जूनियर इंजिनियर (सिविल) – 5 जूनियर इंजिनियर (EME) – 2 असिस्टेंट ग्रेड-II (हिंदी) – 6 स्टेनो ग्रेड-II – 9

नार्थईस्ट जोन – 185

असिस्टेंट ग्रेड-III (टेक्निकल) – 48 असिस्टेंट ग्रेड-III (जनरल) – 53 असिस्टेंट ग्रेड-III (अकाउंट) – 40 असिस्टेंट ग्रेड-III (डिपो) – 15 जूनियर इंजिनियर (सिविल) – 9 जूनियर इंजिनियर (EME) – 3 असिस्टेंट ग्रेड-II (हिंदी) – 12 स्टेनो ग्रेड-II – 5

https://www.videosprofitnetwork.com/watch.xml?key=019faf0ba059e9646f978d9dc2d65b2e

एजुकेशन क्वालिफिकेशन-

AG-III (टेक्निकल) – कैंडिडेट को कृषि / वनस्पति विज्ञान / प्राणी विज्ञान / बायोटेक / खाद्य आदि में ग्रेजुएट होना चाहिए। AG-III (जनरल) – कैंडिडेट को ग्रेजुएट होना चाहिए और कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए। AG-III (अकाउंट) – बी-कॉम और कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए। AG-III (डिपो) – कैंडिडेट को ग्रेजुएट होना चाहिए और कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए जेई (ईएमई) – कैंडिडेट के पास ईई / एमई इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा + 1 वर्ष एक्सपीरिएंस। जेई (सिविल) – कैंडिडेट के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा + 1 वर्ष एक्सपीरिएंस। टाइपिस्ट (हिंदी) – कैंडिडेट को ग्रेजुएट होना चाहिए और हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। AG-II (हिंदी) – हिंदी के साथ ग्रेजुएट और अंग्रेजी में अनुवाद का 1 वर्ष का अनुभव। स्टेनो ग्रेड- II – ग्रेजुएट + डीओईएसीसी ‘ओ’ लेवल + टाइपिंग + स्टेनो।

आवेदन प्रक्रियाFCI की ऑफिसियल वेबसाइट पर 6 सितंबर सुबह 10 बजे से 5 अक्टूबर की शाम 4 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। किसी भी अन्य मोड से एप्लीकेशन स्वीकार नहीं की जाएगी। www.fci.gov.in पर जाकर ‘APPLY ONLINE’ लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा।

आवेदन शुल्क- 500 रुपए।

चयन प्रक्रिया- कैंडिडेट्स का सलेक्शन ऑनलाइन लिखित परीक्षा ( प्रीलिम्स और / मेन्स), स्किल टेस्ट / टाइप टेस्ट (यदि पद के लिए आवश्यक हो) से होगा। साथ ही डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन कर मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा। कैंडिडेट्स को फेज 1, फेज 2 की परीक्षा से होकर गुजरना होगा।

पहली परीक्षा में कॉमन टेस्ट होगा। इसमें इंग्लिश, रीजनिंग, न्यूमरिकल एप्टीट्यूड, जनरल स्टडीज, करंट अफेयर्स की परीक्षा देनी होगी। दूसरे फेज में जूनियर इंजीनियर पोस्ट के लिए अलग से ऑनलाइन सेकेंड पेपर होगा। इसी तरह पोस्ट स्पेसिफिक सब्जेक्ट के पेपर होंगे। स्टेनो पोस्ट के लिए इंग्लिश टाइपिंग और शॉर्ट हैंड का स्किल टेस्ट होगा।

नेगेटिव मार्किंग होगी- सवाल का गलत जवाब देने पर 1/4 निगेटिव मार्किंग होगी।

राजस्थान में फेज-1 परीक्षा के 6 सेंटर- अजमेर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर।

राजस्थान में फेज-2 परीक्षा सेंटर- जयपुर ।

अधिकतम आयु सीमा
जूनियर इंजीनियर- 28 साल।

स्टेनो – 25 साल ।

सभी एजी-3 पदों के लिए- 27 साल।

एजी-3 हिंदी पदों के लिए- 28 साल।

आयु की गणना- 1 अगस्त 2022 से की जाएगी।

आयु सीमा में छूट- एससी-एसटी को 5 साल, ओबीसी को 3 साल ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट होगी।

विडो- 35 साल, डाइवोर्स्ड महिला- 38 साल, ज्यूडिशियली सेपरेटेड महिला जिनकी दोबारा शादी नहीं हुई-40 साल

क्वालिफिकेशन, आयु, अनुभव की गणना- 1 अगस्त 2022 से की जाएगी।

एडमिट कार्ड- परीक्षा से 10 दिन पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होंगे।

परीक्षा की ऑनलाइन तारीख- जनवरी 2023 में परीक्षा प्रस्तावित है। वेबसाइट पर सूचना दी जाएगी।

BSF जवान बॉर्डर पर रेतीले धोरों पर ऊंट पर सवार होकर गश्त करते हुए।

BSF जवान बॉर्डर पर रेतीले धोरों पर ऊंट पर सवार होकर गश्त करते हुए।

BSF में हेड कांस्टेबल के 1312 पदों पर भर्ती, 10वीं-12वीं पास करें अप्लाई

BSF( सीमा सुरक्षा बल) में हेड कांस्टेबल-रेडियो ऑपरेटर और हेड कांस्टेबल- रेडियो मैकेनिक के 1312 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 19 सितम्बर 2022 है। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in की मदद से आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी पोस्ट डिटेल-
हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर)- 982
हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक)- 330

वेतनमान- 25500-81100 /- स्तर-4

एजुकेशन क्वालिफिकेशन/ योग्यता-
BSF हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) पात्रता नॉर्म्स- ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने रेडियो और टेलीविजन या इलेक्ट्रॉनिक्स या फिटर या सीओपीए में 10वीं या मैट्रिक पास और आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर हों/ या डेट तैयारी और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर या सामान्य इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर हार्डवेयर या नेटवर्क टेक्नीशियन या डेट एंट्री ऑपरेटर या भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में 60 अंकों के साथ 12वीं पास की हो।
हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) पात्रता नॉर्म्स- ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने रेडियो और टेलीविजन या इलेक्ट्रॉनिक्स या सीओपीए या डेट तैयारी और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर या जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स या डेट एंट्री ऑपरेटर में 10वीं या मैट्रिक पास की हो और आईटीआई प्रमाण पत्र हो या/ 60 फीसदी अंकों के साथ फिजिक्स, रसायन विज्ञान और गणित के साथ 12वीं पास की हो।
आवेदन की फीस-जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन फीस- 100 रुपए। एससी-एसटी के लिए कोई फीस नहीं है। परीक्षा फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड या ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है।
आवेदन कैसे करें- कैंडिडेट बीएसएफ से वेबसाइट bsf.gov.in या rectt.bsf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि- 19 सितम्बर 2022
आयु सीमा- आवेदन करने वाले कैंडिडेट की आयु सीमा 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 19 सितम्बर 2022 को आधार मानकर की जाएगी।
वेतनमान- सलेक्टेड कैंडिडेट्स को नौकरी लगने पर प्रतिमाह 25500 रुपए से 81100 रुपए वेतनमान दिया जाएगा।

सलेक्शन प्रोसेस- हेड कांस्टेबल पोस्ट्स पर कैंडिडेट्स का सलेक्शन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, फिजिकल टेस्ट (PST) और डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (DME) के आधार पर होगी।

ITI पास को नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा- ITI पास कैंडिडेट्स का डायरेक्ट सेलेक्शन किया जाएगा। उन्हें लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। हालांकि स्किल टेस्ट, फिजिकल और मेडिकल से गुजरना होगा।
आवेदन ऐसे करें- कैंडिडेट्स BSF HEAD CONSTABLE RECRUITMENT 2022 NOTIFICATION पर क्लिक करके ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं। कैंडिडेट्स हेड कांस्टेबल रिक्रूटमेंट वैकेंसी लिंक पर क्लिक करें। फिर आवेदन का प्रोसेस पूरा करें। फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट डाउनलोड करके रख लें।

परीक्षा की तारीख- BSF की ऑफिशियल वेबसाइट पर एग्जाम और अन्य सलेक्शन प्रोसेज की जानकारी समय पर दी जाएगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: