राजस्थान के 13 जिलों मे आज बारिश की संभावना: कोटा-उदयपुर के आसपास के जिलों में 2 इंच तक हुई बरसात


जयपुर21 मिनट पहले

राजस्थान में बीती रात कोटा, उदयपुर संभाग के झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में 1 से 2 इंच तक बरसात हुई। एक तरफ हल्की बारिश से लोगों को मामूली राहत मिली, तो दूसरी तरफ पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, चूरू, फलौदी, जैसलमेर में लोग गर्मी से बेहाल है, जहां रात का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो अमूमन मई-जून के मौसम में रहता है। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज भी उदयपुर, कोटा संभाग के साथ शेखावाटी के 13 जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम केन्द्र से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीती रात झालावाड़ के पचपहाड़ में सबसे ज्यादा 48MM बरसात हुई। इसी तरह गागरीन में 30, कोटा के लाडपुरा में 19, कोटा बैराज पर 19, प्रतापगढ़ के अरनोद में 10, डूंगरपुर के गलियाकोट में 27, बांसवाड़ा के शेरगढ़ में 30, सज्जनगढ़ में 27 और कुशलगढ़ में 21MM बरसात हुई। प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में बारिश के बाद कोटा में बीती रात न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई, जिससे यहां लोगों को गर्मी से मामूली राहत मिली। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, चूरू, सीकर, झुंझुनू जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

https://www.videosprofitnetwork.com/watch.xml?key=019faf0ba059e9646f978d9dc2d65b2e
शुक्रवार को हुई बारिश के दौरान बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ के खेल मैदान में भरा पानी।

शुक्रवार को हुई बारिश के दौरान बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ के खेल मैदान में भरा पानी।

रात का पारा 30 डिग्री तक पहुंचा, उमस-गर्मी से लोग परेशान
पिछले 10 दिनों से सुस्त पड़े मौसम के बाद प्रदेश में तापमान बढ़ने के बाद गर्मी-उमस से लोग परेशान है। जयपुर, पिलानी, बाड़मेर, फलौदी, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, गंगानगर, टोंक में रात का पारा 27 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। बीती रात फलौदी में सबसे ज्यादा गर्मी रही, जहां न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गिरा। इधर बाड़मेर में बीती रात न्यूनतम तापमान 29.5 और जैसलमेर, जोधपुर में 28 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। सामान्यत: ये तापमान मई-जून की भीषण गर्मी के दौरान रहता है।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 35.9 25.7
भीलवाड़ा 34.7 26
जयपुर 35.6 27.4
पिलानी 38 27.3
सीकर 38.5 25
कोटा 35.5 23.6
उदयपुर 34.4 25.8
बाड़मेर 39.4 29.5
जैसलमेर 40.5 28.8
जोधपुर 38.5 28.6
बीकानेर 40.1 26.2
चूरू 41 27.3
गंगानगर 37.5 27.3
टोंक 37.4 27.4
जालोर 38.6 26.8
अलवर 38.2 25.4
करौली 38.1 26.4
बांसवाड़ा 37 27.5

खबरें और भी हैं…



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: