राजपथ का नाम बदलने को लेकर आज होगी NDMC की बैठक, पास होते ही ये क्षेत्र कहलाएंगे कर्तव्य पथ


Rajpath Name Cahnge: दिल्ली (Delhi) में राजपथ (Rajpath) का नाम ‘कर्तव्य पथ’ (Kartavya Path) करने के प्रस्ताव को अनुमति देने के लिए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (New Delhi Municipal Council) बुधवार को एक विशेष बैठक करेगी. एनडीएमसी (NDMC) के पदाधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय से प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है और इसे विशेष बैठक में परिषद के समक्ष रखा जाएगा. एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय (Satish Upadhyay) ने बताया, ”राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने के प्रस्ताव को अनुमति देने के लिए स्थानीय निकाय की विशेष बैठक पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगी.”

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि एनडीएमसी की ओर से प्रस्ताव पारित होने के बाद इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि अनुमति मिलने के बाद इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक का पूरा क्षेत्र कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा. उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश शासन के दौरान राजपथ को किंग्सवे के नाम से जाना जाता था. वर्तमान में जिस रोड पर प्रधानमंत्री का आवास स्थित है, 2015 में उसका नाम रेसकोर्स रोड से बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में दहेज के लिए ससुराल वालों ने महिला को जलाया, DCW ने पुलिस को जारी किया नोटिस

2017 में डलहौजी रोड का बदला गया था नाम

उसी साल औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग कर दिया गया था. साल 2017 में डलहौजी रोड का नाम बदलकर दारा शिकोह मार्ग कर दिया गया. साथ ही तीन मूर्ति चौक का नाम बदल कर 2018 में तीन मूर्ति हैफा चौक कर दिया गया. हालांकि, अकबर रोड का नाम बदलने के लिए कईं प्रस्ताव आए हैं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया गया है. आपको बता दें कि इस साल 15 अगस्त को लाल किले से अपने संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने औपनिवेशिक मानसिकता से जुड़ी सभी निशानियों को खत्म करने पर जोर दिया था. अंग्रेजों की निशानी को मिटाने की लाल किले सी छेड़ी गई इस मुहिम में अब राजपथ का नाम बदला गया है.

ये भी पढ़ें- Delhi: सराय काले खां में 3 लेन वाले फ्लाईओवर का शिलान्यास, जाम से मिलेगी मुक्ति



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: