रमेश सिप्पी के पास नहीं थे ‘शोले’ बनाने के पैसे, इस शख्स ने कहानी पढ़ते ही उठाया था ये कदम


Ramesh Sippy Trivia: शोले (Sholay) जैसी क्लासिकल फिल्म बनाने वाले रमेश सिप्पी को फिल्मी दुनिया में बहुत ही शानदार डायरेक्टर माना जाता है. रमेश सिप्पी अपने करियर में शोले के अलावा शान (Shaan), शक्ति (Shakti), सीता और गीता (Seeta Aur Geeta) जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. दर्शक आज भी उनकी फिल्म शोले को देखना पसंद करते हैं. हालांकी शोले के प्रेमियों को शायद ही ये बात पता हो कि जब रमेश सिप्पी ने इस क्लॉसिकल फिल्म को बनाने का विचार किया था तो उनके पास बजट की बहुत कमी थी. आइए जानते हैं आखिर किसने बजट की कमी को पूरा किया था.

किसने की थी मदद?

रमेश सिप्पी ने जब शोले के निर्माण करने के बारे में सोचा तो उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो फिल्म का निर्माण कर सकें. इसके बाद उन्होंने ये बात अपने पिता जीपी सिप्पी को बताई. उनके पिता जीपी सिप्पी फिल्म की पटकथा पढ़ने के बाद फौरन अपने बेटे की मदद करने के लिये तैयार हो गये. इसके बाद पिता की मदद के बाद पूरे तीन करोड़ रुपये में फिल्म बनकर तैयार हुई.

फिल्म का पर्दे पर उतरना

इसके बाद 15 अगस्त 1975 को जब शोले (Sholay) बड़े पर्दे रिलीज की गई तो पूरे देश में फिल्म छा गई. फिल्म के बड़े से बड़े और छोटे से छोटे सभी किरदारों की जमकर तारीफ हुई. इसके साथ हर तरफ गब्बर सिंह के कहकहे छा गये. इसके अलावा बहुत से दोस्तों ने अपने नाम जय वीरू रख लिये. फिल्म ने कमाई के पिछले सभी रिकॉर्ड्स को धराशाई कर दिया. रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) की फिल्म की बहुत तारीफें हुईं. शोले की कमाई के रिकॉर्ड्स उसके 19 साल बाद रिलीज हुई सलमान खान (Salman Khan) की हम आपके हैं कौन (Hum Aapke Hain Koun) ने तोड़ा.

Sapna Stage Show: हजारों दर्शकों के सामने स्टेज पर परफॉर्म करने पहुंची सपना, इस हिट गाने पर एक्ट्रेस ने लगाए ठुमके

Entertainment News Live: ‘विक्रम वेधाने दूसरे दिन किया इतना बिजनेस, नार्थ-साउथ डिबेट पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: