योगी सरकार को घेरने की तैयारी में सपा विधायक, मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने किया पलटवार


Uttar Pradesh News: वैसे तो हमेशा ही विधानसभा सत्र (UP Assembly Session 2022) के पहले ही दिन से विपक्षी दलों का धरना प्रदर्शन देखने को मिलता है लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने मानसून सत्र के पहले से ही सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. सपा के विधायक (SP MLAs) 14 सितंबर से 18 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक धरना देंगे. सपा विधायक विधानभवन परिसर में लगी चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठेंगे और विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे.

राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने इसपर क्या कहा
सपा के इस फैसले पर राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी (Minister Danish Azad Ansari) ने कहा कि, सपा के पास ऐसा कोई आधार नहीं है जिसपर वह राजनीति कर सके. इसलिए यह सब ध्यान भटकाने के लिए ऐसी बयानबाजी, प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन पब्लिक जानती है कि यह सिर्फ उनका एक पॉलीटिकल ड्रामा और पॉलीटिकल स्टंट है. यह ध्यान आकर्षित करने के लिए किया जा रहा कार्य है. उन्हें आम जनमानस के विकास से कोई सरोकार नहीं है. वे कहीं भी जनता के साथ जनता के मुद्दे पर खड़े नहीं दिखते इसीलिए 2017 में जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया.

UP News: अखिलेश यादव के घर बाहर फोर्स तैनात, सपा मुख्यालय पर बैरिकेडिंग, विधायकों के निकलने पर पाबंदी

प्रतापगढ़ के रानीगंज से सपा विधायक ने क्या कहा 
वहीं प्रतापगढ़ के रानीगंज से सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा ने कहा कि, यूपी में बीजेपी की पार्ट 2 सरकार बनने के बाद बेरोजगारी बढ़ी है, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो रही है, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा. इस बात को लेकर सपा सड़क पर आंदोलन की शुरुआत करेगी जिसके क्रम में सबसे पहले मानसून सत्र के पहले हम लोग सरकार को आगाह कराने के लिए धरने पर बैठने जा रहे हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव हमारे मुखिया हैं, 14 से 18 सितम्बर के बीच किसी भी दिन वह खुद हम सब का नेतृत्व करेंगे. किसान, महिला, बेरोजगारी, महंगाई, जातिवार जनगणना, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था और अन्य मुद्दे उठाए जाएंगे. 

Azam Khan News: हार्ट अटैक के बाद अभी ICU में हैं आजम खान, जानिए- अब कैसी है तबीयत, कब तक होंगे डिस्चार्ज



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: