यूपी में 7 आईएएस अधिकारियों का तबादला, जानें- किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी?


UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने सात आईएएस अधिकारियों (IAS Officials) का मंगलवार को तबादला कर दिया है. इनमें दो महिला अधिकारी (Women IAS Officer) भी शामिल हैं जिन्हें अपनी पोस्टिंग का इंतजार था. जिन अधिकारियों का तबादला (IAS Transferre) किया गया है उनमें प्रांजल यादव, डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया, गुर्राला श्रीनिवासुलु, आनंद कुमार सिंह, प्रशांत शर्मा और दो महिला अधिकारी अमृता सोनी और कृतिका शर्मा शामिल हैं.

दो अधिकारियों को पोस्टिंग का था इंतजार

अमृता सोनी और कृतिका शर्मा को अपनी पोस्टिंग का इंतजार था. अमृता सोनी को जहां मुख्य सचिव का प्रमुख स्टाफ ऑफिसर बनाया गया है, वहीं कृतिका शर्मा को कानपुर नगर के उद्योग विभाग का अपर आयुक्त बनाया गया है. प्रांजल यादव को एमएसएमई और खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग का सचिव बनाया गया. वह इससे पहले राष्ट्रीय एकीककरण तथा चिकित्सा विभाग में सचिव थे. डॉ. अरविन्द कुमार चौरसिया को सिंचाई एवं जल संसाधन के विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. वह इससे पहले कृषि उत्पादन आय़ुक्त शाखा में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे.

Etah News: राकेश टिकैत के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग, किसान नेता पवन ठाकुर ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

वित्त विभाग के विशेष सचिव के रूप में तैनात गुर्राला श्रीनिवासुलु को अब राजस्व विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि आनंद कुमार सिंह को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. वह पहले कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे. आईएएस अधिकारी प्रशांत शर्मा को मतस्य विभाग के विशेष सचिव व निदेशक पद पर तैनाती मिली है. वह इससे पहले सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम और निर्य़ात प्रोत्साहन विभाग के विशेष सचिव थे.

ये भी पढ़ें –

Lakhimpur Kheri Case: आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को भेजा नोटिस



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: