मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान की कप्तानी से दिया इस्तीफा, देखें कैसा रहा रिकॉर्ड


Mohammad Nabi Records: अफगानिस्तान टीम कप्तान और सबसे अनुभवी स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी के पद से हटने का एलान कर दिया.

मोहम्मद नबी अफगानिस्तान टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं. राशिद खान के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद अफगान टीम की कमान संभालने वाले नबी की कप्तानी में अफगानिस्तान ने 23 मुकाबले खेले जिसमें से 10 मुकाबलों में अफगान टीम की जीत हुई जबकि 13 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा.

शानदार रहा है नबी का करियर
अफगानिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद नबी का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने अबतक अफगानिस्तान के लिए 103 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 1664 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में उनके नाम 84 विकेट भी दर्ज हैं. वह टी20 के सबसे सफल आलराउंडर माने जाते हैं.

वनडे की बात करें तो नबी ने अफगानिस्तान के लिए 133 वनडे मुकाबले खेले हैं. इन मुकाबलों में उन्होंने 2901 रन बनाए हैं. वनडे में नबी ने 1 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने वनडे मैचों में गेंदबाजी में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वनडे में नबी के नाम 142 विकेट दर्ज हैं.

Reels

मोहम्मद नबी हालांकि टेस्ट में बहुत मुकाबले नहीं खेले हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के लिए अबतक 3 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 24 रन बनाए हैं. हालांकि गेंदबाजी में उन्होंने 8 विकेट झटके हैं.

ट्विटर पर दी इस्तीफे की जानकारी
अफगानिस्तान टीम की कप्तानी पद से इस्तीफा देते हुए मोहम्मद नबी ने ट्विटर पर एक इमोशनल लेटर लिखा. नबी ने लिखा कि ‘ हमारा टी20 विश्वकप का सफर खत्म होने की ओर है. हमारे जो नतीजे रहे, वह फैंस और हमारी की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे. हम मैच के रिजल्ट को लेकर काफी निराश हैं. पिछले एक साल से हमारी टीम की तैयारी इस स्तर तक नहीं थी कि एक कप्तान चाहेगा या किसी बड़े टूर्नामेंट के लिए इसकी जरूरत होगी. इसके अलावा, पिछले कुछ दौरों में टीम प्रबंधन, चयन समिति और मैं एक ही सोच के साथ आगे नहीं बढ़ रहे थे, जिसका टीम संतुलन पर प्रभाव पड़ा’.

यह भी पढ़ें:

AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान ने दी प्रतिक्रिया, बताया कहां गंवाया मैच



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: