मैच टिकट्स के लिए मची भगदड़ पर HCA प्रेसिडेंड अज़हरुद्दीन ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा



<p style="text-align: justify;"><strong>IND Vs AUS, 3rd T20: &nbsp;</strong>हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 25 सितंबर को होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 मुकाबले (IND vs AUS T20I) की टिकट खरीदने के लिए गुरुवार को खूब हंगामा हुआ था. हैदराबाद के जिमखाना मैदान में टिकट खरीदने के लिए क्रिकेट फैंस का सैलाब उमड़ पड़ा था. भीड़ और धक्कामुक्की के बीच यहां भगदड़ मच गई थी, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे. यहां पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा था. वहीं अब इस मामले में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरूद्दीन ने बड़ा बयान दिया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मेरे पास बेचे गए सभी टिकटों की लिस्ट<br /></strong>हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मैच टिकटों में मची भगदड़ के ऊपर बयान देते हुए कहा कि मेरे पास बेचे गए सभी टिकटों की सूची है. सबकुछ रिकॉर्ड किया गया है इसमें छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. जहां तक टिकट की बात है तो लोगों का यह कहना गलत है कि मैच के टिकट ब्लैक बेचे गए हैं. लोग जो कुछ भी कह रहे हैं वह झूठ है.</p>
<p style="text-align: justify;">वही अजहर ने यह भी कहा कि एक मैच का आयोजन कराना आसान काम नहीं होता है. कमरे में बैठकर खाली चर्चा करने से मैच आयोजित नहीं होते. हमने कुछ गलत नहीं किया. हम उन फैंस के साथ हैं जो गुरुवार सुबह हुए उस हादसे में घायल हुए. HCA उन सभी का पूरी तरह से ध्यान रखेगी. मैं टिकटों की बिक्री और उपलब्ध टिकटों की पूरी रिपोर्ट व अन्य जानकारी मंत्री जी को सौंपने जा रहा हूं और वही बताएंगे क्या सही है और क्या गलत.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>टिकटों की कालाबाजारी का आरोप</strong><br />हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने 15 सितंबर से टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू की थी. हालांकि कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन कोटे की सारी टिकटें बिक गईं. इसके बाद HCA ने एलान किया था कि 22 सितंबर से काउंटर टिकट सेल शुरू की जाएगी. ऑनलाइन के बाद जब फैंस को भीड़ के कारण ऑफलाइन टिकटें भी नहीं मिल सकी तो जिमखाना में ही हंगामा भी होने लगा. क्रिकेट फैंस हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) का विरोध करते भी पाए गए. फैंस का कहना है कि HCA ने टिकट बिक्री में घोटाला किया है और टिकटों की कालाबाजारी हो रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/sports/cricket/these-legendary-players-will-be-seen-participating-in-the-t20-world-cup-for-the-last-time-2222660">T20 World Cup 2022: आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेते दिखेंगे ये दिग्गज खिलाड़ी! लिस्ट में कई बड़े नाम</a></strong></p>
<p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/sports/cricket/yashasvi-scored-a-brilliant-double-century-in-duleep-trophy-final-against-south-zone-2222692">Duleep Trophy: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा दोहरा शतक तो श्रेयस के बल्ले से भी निकले रन, रहाणे दूसरी पारी में भी फेल</a></strong></p>



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: