मुरादाबाद : खनन विभाग की टीम पर माफिया के हमले के बाद 10 लोगों की गिरफ्तारी


UP News: यूपी के मुरादाबाद (Moradabad) में बीते दिनों चेकिंग के दौरान माफियाओं (Mining Mafia)  द्वारा खनन विभाग (Mining Department) की टीम और एसडीएम के साथ अभद्रता और हमला करने का मामला सामने आया था. इस संबंध में खनन इंस्पेक्टर ने केस दर्ज कराया था. मामले में संज्ञान लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सख्त कार्रवाई की बात कही थी. इस मामले में अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं, मुरादाबाद के डीआईजी की तरफ से स्पेशल टास्क फोर्स को भी तैनात किया गया है जिससे खनन विभाग अब और  मजबूती के साथ कार्रवाई कर सकेगा. 

13 सितंबर को हुआ था हमला

डीआईजी शलभ माथुर के अनुसार मुरादाबाद मंडल के अंतरराज्यीय सीमा से सटे जिलों रामपुर, मुरादाबाद और बिजनौर में एसटीएफ की तैनानी कर दी गई है जिससे अब खनन माफियाओं को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी. डीआईजी ने बताया कि 13 सितंबर की घटना में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया था. 10 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि हर जिले में टास्क फोर्स गठित की गई है. इसमें नियमित रूप से जांच कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर इसमें किसी पुलिसकर्मी की भूमिका मिलती है तो उसके खिलाफ भी विभागी कार्रवाई की जाएगी. 

Raebareli News: रायबरेली में एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, किसान से मांग रहा था रिश्वत

संरक्षण देने वालों से ऐसे निपटेगी पुलिस

डीआईजी ने कहा कि कई बार ऐसे आरोप लगते हैं कि स्थानीय लोगों की मिलीभगत की वजह इस तरह के तत्वों को संरक्षण मिलता है इसलिए यह पुलिस फोर्स का दायित्व है कि  तत्काल कार्रवाई करे ताकि जांच में गोपनीयता बरती जा सके.  डीआईजी ने कहा, ‘ जिला स्तर पर सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को मैंने और मंडलायुक्त ने सूचना के आदान-प्रदान के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि कभी फोर्स की आवश्यकता पड़ी या मजिस्ट्रेट की आवश्यता पड़ी, तो वे तत्काल वहां पहुंच सके और जरूरी कार्रवाई की जाए. ‘ 

ये भी पढ़ें –

Kanpur: चर्चित बिकरू कांड के गवाह पर जानलेवा हमला, अनूप सिंह पर लगा आरोप



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: