मुजफ्फरपुर में व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाला JDU का नेता, नीतीश सरकार पर BJP ने लगाया आरोप


मुजफ्फरपुर: नेता प्रतिपक्ष और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) शुक्रवार को बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे. यहां वो नगर थाना क्षेत्र के शुक्ला रोड स्थित एक वस्त्रालय में घुसकर दिनदहाड़े डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पीड़ित व्यवसायी से मुलाकात की. इस दौरान विजय कुमार सिन्हा उस व्यवसायी से मिले और नीतीश सरकार (Nitish Government) पर जमकर निशाना साधा. विजय कुमार सिन्हा ने इस मामले की निष्पक्ष रूप से जांच और जो भी लोग इसमें शामिल हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा ने सरकार पर गुंडों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि बीजेपी व्यवसायी से रंगदारी मांगने और किसी को परेशान करने वालों को नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा कि बिहार के अंदर खुद सरकार के लोग ही इसमें शामिल हैं. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जो रंगदारी मांगने वाला अपराधी अभिषेक पटेल और उसके साथ सुबोध पटेल, ये दोनों जेडीयू के कार्यकर्ता हैं. जेडीयू की बैठक में भी दोनों जाते हैं. इसके अलावा पार्टी का जब भी कार्यक्रम होता है तो उसके लिए आदमी भी इकट्ठा करते हैं.

यह भी पढ़ें- Jehanabad News: जहानाबाद में 12 साल की बच्ची के साथ रेप करने वाला शिक्षक लखनऊ से गिरफ्तार, दो महीने से था फरार

जंगलराज में भी इस तरह नहीं मांगी गई थी रंगदारी

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पहले दुकान से दो-दो हजार चंदा वसूलते थे. अब जब लगा कि बीजेपी हट गई है और हमारी सरकार बन गई है तो इन्होंने सीधे डेढ़ करोड़ की डिमांड कर दी. इतना ही नहीं बल्कि रंगदारी में स्पष्ट रूप से कहा कि मैं चाभी लेकर जा रहा हूं, ताला लगा रहा हूं. चाभी एसपी देगा. ये लोग इतने निर्भिक हैं कि प्रशासन से मिलीभगत है. प्रशासन का संरक्षण है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जंगलराज में भी इस तरह खुलकर रंगदारी नहीं मांगी गई थी.

यह भी पढ़ें- Sushil Kumar Modi Statement: सुशील कुमार मोदी का CM पर हमला, नीतीश कुमार के मंत्री और विधायक हो गए मनबढ़ू



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: