मुंबई में अवैध ऊंची इमारतों के ऑडिट की उठी मांग, किरीट सोमैया ने सीएम शिंदे से किया अनुरोध


Maharashtra News: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता किरीट सोमैया ने सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से फ्लैट मालिकों के हितों की रक्षा के लिए मुंबई में अवैध ऊंची इमारतों का विशेष ऑडिट करने का अनुरोध किया. सोमैया का अनुरोध नोएडा में अवैध रूप से बनाए गए 100 मीटर ऊंचे सुपरटेक ट्विन टावर को नियंत्रित विस्फोट के जरिए सुरक्षित रूप से सफलतापूर्वक ध्वस्त किए जाने के एक दिन बाद आया है. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में, सोमैया ने कहा, ‘‘बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में भ्रष्टचार के परिणामस्वरूप मुंबई में ऊंचे-ऊंचे आवासीय टावर का निर्माण हुआ है. नोएडा में ट्विन टावर को गिराने के उच्चतम न्यायालय के फैसले की पृष्ठभूमि में मुंबई में ऐसे अवैध टावर का विशेष ऑडिट किया जाना चाहिए.’’

पूर्व सांसद का ये है आरोप

भाजपा के पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि बिल्डरों की लॉबी बीएमसी कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ मिलकर इस तरह के अवैध ढांचे का निर्माण कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी इमारतें या तो नगर निगम से निवास प्रमाण पत्र (ओसी) के बिना हैं या उन्होंने आंशिक ओसी प्राप्त की हैं. इस तरह की प्रथाओं ने उन लोगों की चिंताओं को बढ़ा दिया है जिन्होंने इन इमारतों में फ्लैट खरीदे हैं.’’ ओसी नगर निगम द्वारा जारी एक दस्तावेज होता है जो यह प्रमाणित करता है कि एक भवन का निर्माण अनुमोदित योजना के अनुसार और कानूनों का पालन करते हुए किया गया है.

Pune News: सीएम एकनाथ शिंदे ने पुणे के चांदनी चौक जंक्शन का किया दौरा, 15 दिनों में राहत देने का वादा

इस वजह से गिराई गई थी नोएडा की बिल्डिंग

नोएडा में अवैध रूप से बने सुपरटेक ट्विन टावर को रविवार को ध्वस्त कर दिया गया. उच्चतम न्यायालय ने एक साल पहले इसके विध्वंस का आदेश दिया था, जिसमें कहा गया था कि बिल्डरों और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच ‘‘मिलीभगत’’ ने सुपरटेक लिमिटेड को उस क्षेत्र में निर्माण करने दिया जहां मूल योजनाओं के अनुसार कोई इमारत नहीं बननी थी.

Mumbai: मुंबई के अंधेरी का राजा मंडल में करना है दर्शन? ये कपड़े पहना तो नहीं मिलेगी एंट्री, जानें- क्या है पूरा मामला



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: