मिसेज राजस्थान की टॉप फाइनलिस्ट ने दिखाया अपना हुनर: सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग स्किल्स के जरिए शोकेस किया टैलेंट


जयपुर12 मिनट पहले

ब्यूटी पेजेंट मिसेज राजस्थान 2022 की सात दिवसीय ग्रुमिंग के दौरान टॉप फाइनलिस्ट के हुनर व प्रतिभा को विभिन्न एक्टिविटीज के जरिए बाहर लाने के लिए टैलेंट राउंड आयोजित किया गया। इस दौरान पार्टिसिपेंट्स ने डांस, सिंगिंग, एक्टिंग, मिमिक्री के माध्यम से अपने हुनर को प्रस्तुत किया। आयोजकों ने बताया कि मिसेज राजस्थान 2022 ब्यूटी पेजेंट का फिनाले 28 अगस्त को होगा। इसमें फैशन जगत की नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी। इसमें मोनिका आडवाणी का कलेक्शन शोकेस किया जाएगा।

मिसेज एशिया यूनिवर्स हिमाद्री भटनागर और मिसेज एशिया वर्लड सपना सिंह ने इस मिसेज राजस्थान 2022 के टैलेंट राउंड को जज किया।

https://www.videosprofitnetwork.com/watch.xml?key=019faf0ba059e9646f978d9dc2d65b2e
मिसेज राजस्थान 2022 की ज्यूरी में मिस राजस्थान 2022 विनर तरूशी राया, मिस राजस्थान 2022 थर्ड रनरअप रिया जाखड़ और मिस राजस्थान 2022 फोर्थ रनरअप संजना शर्मा भी शामिल रही ।

मिसेज राजस्थान 2022 की ज्यूरी में मिस राजस्थान 2022 विनर तरूशी राया, मिस राजस्थान 2022 थर्ड रनरअप रिया जाखड़ और मिस राजस्थान 2022 फोर्थ रनरअप संजना शर्मा भी शामिल रही ।

टैलेमट राउंड में ज्यादातर सभी पार्टिसिपेंट्स ने डांस को एस ए टैलेंट प्रिफर किया। इस इवेंट के जूरी पैनल में मानसी राठौड़, अंजली जोधा, भावना वैष्णव, प्रेक्षा पूर्ण, तरुषी राय, संजना शर्मा, रिया जाखड़ हिमाद्रि भटनागर, सपना सिंह मौजूद रही।

मिसेज राजस्थान 2022 की टॉप फाइनलिस्ट ने शोकेस की बरसों से छुपे अपना हुनर दिखाया।

मिसेज राजस्थान 2022 की टॉप फाइनलिस्ट ने शोकेस की बरसों से छुपे अपना हुनर दिखाया।

प्रोग्राम के चीफ गेस्ट में पवन गोयल, पंडित सुरेश मिश्रा, अजय सिंह मीणा, संरक्षक मिसेज राजस्थान इवेंट गुरु अरशद हुसैन, मुकेश मिश्रा शामिल रहे।

मिसेज राजस्थान के टैलेंट रॉउंड में दिखे बैले डांस का हॉट सिजलिंग डांस

मिसेज राजस्थान के टैलेंट रॉउंड में दिखे बैले डांस का हॉट सिजलिंग डांस

मिसेज राजस्थान 2022 ब्यूटी पेजेंट का फिनाले 28 अगस्त को जयपुर में ही किया जाएगा। फैशन जगत की नामचीन हस्तियां इस इवेंट में शिरकत करेंगी। इस इवेंट में सभी पार्टिसिपेंट्स मोनिका आडवाणी का कलेक्शन शोकेस करेंगी।कल के कार्यक्रम में मेडिटेशन एक्सपर्ट निर्मला सेवानी द्वारा मेडिटेशन वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा ।

इतने समय से अपने दबे हुनर को प्रजेंट कर तारीफ मिलने पर छलक उठी पार्टिसिपेंट्स की आखें।

इतने समय से अपने दबे हुनर को प्रजेंट कर तारीफ मिलने पर छलक उठी पार्टिसिपेंट्स की आखें।

टैलेंट रॉउंड में दिखे राजस्थानी रंग।

टैलेंट रॉउंड में दिखे राजस्थानी रंग।

कुछ पार्टिसिपेंट्स की परफॉर्मेंस ने तो सभी के रौंगटे खड़े कर दिए।

कुछ पार्टिसिपेंट्स की परफॉर्मेंस ने तो सभी के रौंगटे खड़े कर दिए।

क्लासिकल डांस परफॉर्मेंस ने भी जजेस को काफी अट्रेक्ट किया।

क्लासिकल डांस परफॉर्मेंस ने भी जजेस को काफी अट्रेक्ट किया।

खबरें और भी हैं…



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: