महिलाओं में थकान और कमजोरी दूर करने के असरदार घरेलू उपाय, ये 5 चीजें डाइट में जरूर शामिल करें



<p style="text-align: justify;"><strong>Home Remedies For Weakeness:</strong> महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति काफी लापरवाह होती हैं यही वजह है कि 35-40 साल की उम्र में ही शरीर में थकान और कमजोरी बढ़ने लगती है. महिलाओं को शरीर में दर्द और कई तरह की समस्याएं होने लग जाती हैं. कई बार कमजोरी की समस्या इतनी बढ़ जाती है कि रोज के काम करना भी मुश्किल हो जाता है. थकान और कमजोरी को दूर करने के लिए सही पोषण की जरूरत होती है. आप अपनी डाइट का बहुत ख्याल रखें. खाने में ऐसी चीजों को शामिल करें जिससे शरीर को एनर्जी मिले और थकान-कमजोरी दूर हो. आइये जानते हैं महिलाओं को थकान और कमजोरी दूर करने के लिए क्या खाना चाहिए?</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>1- ड्राई फ्रूट्स-</strong> ड्राई फ्रूट्स सभी को अपनी डाइट में शामिल करने चाहिए. इससे शरीर स्वस्थ और एनर्जेटिक बना रहता है. मेवा खाने से शरीर कई बीमारियों से दूर रहता है. ड्राई फ्रूट् खाने से शरीर ऊर्जावान &nbsp;रहता है. ड्राई फ्रूट से फैट नहीं बढ़ता और पाचन तंत्र मजबूत होता है. रोजाना ड्राई फ्रूट्स खाने से थकान और कमजोरी दूर होती है.&nbsp;<br /><strong>2-दूध पिएं-</strong> महिलाओं को डाइट में दूध जरूर शामिल करना चाहिए. इससे सभी जरूरी पोषक तत्व मिल जाते हैं. दूध पीने से शरीर को कैल्शियम मिलता है और हड्डियां मजबूत बनती हैं. महिलाओं को दूध और दूध से बनी चीजें जैसे दही, पनीर या फिर छाछ जरूर पीनी चाहिए. दूध पीने से मांसपेशियों का दर्द कम होता है. रात में एक गिलास दूध पीने से महिलाओं को शारीरिक कमजोरी और थकान कम होती है.&nbsp;<br /><strong>3- आयरन-</strong> अगर शरीर में आयरन की कमी हो जाए तो इससे थकान और कमजोरी ज्यादा महसूस होती है. आयरन हमारे शरीर में कोशिकाओं को ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करता है. जिसकी वजह से थकान और कमजोरी बनी रहती है. इसलिए डाइट में आयरन से भरपूर चीजें जैसे पालक, चुकंदर, अनार, बीन्स, मटर, ब्रोकली और शकरकंद शामिल करनी चाहिए.&nbsp;<br /><strong>4- खूब पानी पिएं-</strong> शरीर में पानी की कमी होने पर भी महिलाओं में थकान और कमजोरी की समस्या बढ़ जाती है. इसलिए शरीर को हमेसा हाइड्रेट रखने की कोशिश करें. डिहाइड्रेशन से कई तरह की बीमारियां होने लगती है. थकान और कमजोरी दूर करने के लिए दिन में कम से कम 2-3 लीटर पानी जरूर पिएं. इससे पाचन भी अच्छा रहता है.&nbsp;<br /><strong>5- खूब फल खाएं-</strong> महिलाओं को डाइट में फलों की मात्रा बढ़ानी चाहिए. रोजाना 1 केला जरूर खाएं. केला खाने से शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है. इसमें अच्छी मात्रा में कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है, जो शरीर को ऊर्जा देता है. केला खाने से थकान दूर करने में मदद मिलती है. आपको डाइट में सेब, अनार और अन्य सीजन फल जरूर शामिल करने चाहिए.&nbsp;</p>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title="​बार-बार खून की कमी हो रही है तो समझिए ब्लड कैंसर आपकी तरफ बढ़ रहा है, ये हैं लक्षण" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/world-rose-day-know-the-type-of-blood-cancer-and-its-cause-2221359" target="null">​बार-बार खून की कमी हो रही है तो समझिए ब्लड कैंसर आपकी तरफ बढ़ रहा है, ये हैं लक्षण</a></strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Bhai Dooj 2022 Date: भाई दूज 26 या 27 अक्टूबर कब ? यहां जानें सही डेट, भाई को तिलक करने का शुभ मुहूर्त" href="https://www.abplive.com/lifestyle/religion/bhai-dooj-2022-exact-date-26-or-27-october-know-bhai-dooj-tilak-time-muhurat-vidhi-2220755" target="null">Bhai Dooj 2022 Date: भाई दूज 26 या 27 अक्टूबर कब ? यहां जानें सही डेट, भाई को तिलक करने का शुभ मुहूर्त</a></strong></div>



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: