मजदूरों को धर्म परिवर्तन के लिए किया मजबूर? धोखे से बनाया ईसाई, BJP नेता ने की कार्रवाई की मांग



<p style="text-align: justify;"><strong>Uttar Pradesh News:</strong> मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र से दबंगों द्वारा कई गरीब परिवारों का धोखे से धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. शुक्रवार को मंगतपुरा निवासी कई पीड़ित परिवार बीजेपी नेताओं के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे. यहां उन्होंने दबंगों की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कर्ज देकर करवाया धर्म परिवर्तन<br /></strong>बीजेपी नेता दीपक शर्मा के साथ मंगतपुरा स्थित झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले कई गरीब परिवार शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे. पीड़ितों ने बताया कि वह सब ठेला चला कर और मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालते हैं. लॉकडाउन के दौरान सब कुछ बंद होने के कारण उनके भूखे मरने की स्थिति आ गई थी. इसी दौरान क्षेत्र के रहने वाले कुछ दबंग लोगों ने उन्हें अपना भाई बंधु बता कर कर्ज के रूप में कुछ रुपये उधार दिए.<br />&nbsp;<br /><strong>ईसा मसीह को पूजने का बनाया दबाव <br /></strong>वहीं पीड़ितो ने आरोप लगाया कि दबंग व्यक्ति शुरू से ही ‘भगवान एक है’ जैसी बात कह कर मजदूरों पर ईसा मसीह को पूजने का दबाव बनाते थे. इसी के साथ उन्हें प्रार्थना के लिए चर्च में ले जाया जाता था. लॉकडाउन खत्म होने के बाद कुछ दिनों पहले क्षेत्र के रहने वाले दबंग लोग इन मजदूर परिवारों को दूसरे चर्च में ले जाने लगे और उन पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया जाने लगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जांच में जुटी पुलिस<br /></strong>क्षेत्र के रहने वाले मजदूरों के मुताबिक दीपावली पर वह अपने घरों में लक्ष्मी पूजन कर रहे थे. इसी दौरान दबंगों ने उनके घरों पर हमला बोल दिया और देवी-देवताओं की तस्वीरें फाड़ डाली. &nbsp;साथ ही उन्हें बताया कि अब उनका धर्म परिवर्तन हो गया है. मजदूरों का आरोप है कि दबंगों ने धोखे से उनका धर्म परिवर्तन करवा दिया है. बीजेपी नेता दीपक शर्मा ने इसे गहरी साजिश बताते हुए कार्यवाही की मांग की है. वहीं मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने तत्काल जांच और कार्यवाही के आदेश दिए हैं. वहीं पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<div class="article-data _thumbBrk uk-text-break">
<p><strong><a title="Farrukhabad: फर्रुखाबाद में लोको पायलट की समझदारी से टला बड़ा हादसा, जमीन में धंसा ट्रेन का पहिया, ट्रैक बंद" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/farrukhabad-news-passenger-train-accident-trains-stopped-operating-on-kanpur-farrukhabad-railway-route-2247318" target="_blank" rel="noopener">Farrukhabad: फर्रुखाबाद में लोको पायलट की समझदारी से टला बड़ा हादसा, जमीन में धंसा ट्रेन का पहिया, ट्रैक बंद</a></strong></p>
</div>



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: