भारत-पाक मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें, देखें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल


Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के मुकाबले शुरू होने में तकरीबन 7 दिनों का वक्त बच गया है. एशिया कप 2022 की शुरूआत 27 अगस्त को हो जाएगी, जबकि भारत और पाकिस्तान की टीम 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होगी. भारतीय दिग्गज विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. हालांकि, इस टूर्नामेंट के जरिए किंग कोहली फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे. चलिए नजर डालते हैं ऐसे खिलाड़ियों पर जो अकेले दम पर अपनी टीम को मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं.

बाबर आज़म

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट में खासा प्रभावित किया है. बाबर आजम के टी20 करियर की बात करें तो यह खिलाड़ी अब तक 74 इंटरनेशनल मैच खेल चुका है. बाबर आजम इंटरनेशनल टी20 मैचों में 45.33 की औसत और 129.45 के स्ट्राइक रेट से 2686 रन बना चुके हैं. पाकिस्तानी टीम को अपने कप्तान से एशिया कप में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

विराट कोहली

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भले खराब फॉर्म से गुजर रहे हों, लेकिन इस खिलाड़ी की काबिलियत से दुनिया वाकिफ है. अगर विराट कोहली फॉर्म में वापसी करने में कामयाब रहते हैं तो भारतीय टीम की दावेदारी बेहद मजबूत हो जाएगी. वहीं, अगर विराट कोहली के टी20 करियर की बात करें तो यह दिग्गज बल्लेबाज अब तक 99 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 50 से ज्यादा औसत और 137.66 के स्ट्राइक रेट से 3308 रन बना चुका है.

मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. वहीं, इस खिलाड़ी के करियर की बात करें तो यह पाकिस्तानी खिलाड़ी अब तक 56 इंटरनेशनल टी20 मैच खेल चुका है. रिजवान ने 56 इंटरनेशनल टी20 मैच में 50.36 की औसत और 128.84 के स्ट्राइक रेट से 1662 रन बना चुका है. पिछले साल भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच में रिजवान ने शानदार पारी खेलकर पाकिस्तान को मैच जिताया था.

रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं, इस वजह से भारतीय कप्तान को हिटमैन के नाम से भी जाना जाता है. चूंकि, विराट कोहली खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, ऐसे में रोहित शर्मा के ऊपर भारतीय फैंस की निगाहें होंगी. रोहित शर्मा अब तक 132 इंटरनेशनल टी20 मैच केल चुके हैं. भारतीय कप्तान ने 132 टी20 इंटरनेशनल मैच में 31.7 की औसत और 140.27 की स्ट्राइक रेट से 3487 रन बनाए हैं.

हार्दिक पांड्या

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी तूफानी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में योगदान के लिए जाने जाते हैं. हार्दिक पांड्या अब तक 67 इंटरनेशनल टी20 मैच खेल चुके हैं. भारतीय ऑलराउंडर ने 67 इंटरनेशनल टी20 मैच में 23.17 की औसत और 144.04 की स्ट्राइक रेट से 834 रन बनाए हैं. दरअसल, यह भारतीय ऑलराउंडर अपनी फिनिशिंग क्षमता के लिए जाना जाता है.

युजवेंद्र चहल

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की. युजवेंद्र चहल अब तक 62 इंटरनेशनल टी20 मैच खेल चुके हैं. इस लेग स्पिनर ने 62 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 23.95 की औसत और 8.1 की इकॉनमी से 79 विकेट अपने नाम किया है. साथ ही इस गेंदबाज में अकेले दम पर मैच का रूख बदलने की काबिलियत है.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2022: इन पांच तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें, बल्लेबाजों के लिए बन सकते हैं कहर

Asia Cup 2022: शाहीन की जगह वहाब को मौका देने की मांग पर पूर्व कप्तान बोले- वसीम भाई को भी खुद को साबित करना पड़ा था…



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: