ब्राइडल किट में इन 10 प्रोडक्ट्स को करें शामिल, लगेंगी आप बला की खूबसूरत


Makeup Products For Bride: शादी हर लड़की का सपना होता है और यह दिन उसकी जिंदगी का सबसे खास और अहम पल होता है. शादी के दिन लड़कियां ऐसे सजती हैं जैसे जमीन पर कोई परी उतर आई है, सजना सवरना लाजमी भी है क्योंकि नई नई दुल्हन पर ही सबकी निगाहें टिकी होती हैं. कपड़े ज्वेलरी चूड़ियां यहां तक कि मेकअप सब कुछ बेहतरीन और आला दर्जे का होता है. शादी में दुल्हन को अपने सभी सामान के साथ मेकअप का खास ख्याल रख शादी हर लड़की का सपना होता है और यह दिन उसकी जिंदगी का सबसे खास और अहम पल होता है. शादी के दिन लड़कियां ऐसे सोचती हैं जैसे जमीन पर कोई परी उतर आई है, सजना सवरना लाजमी भी है क्योंकि नई नई दुल्हन पर ही सबकी निगाहें टिकी होती है. कपड़े ज्वेलरी चूड़ियां यहां तक कि मेकअप सब कुछ बेहतरीन और आला दर्जे का होता है. शादी में दुल्हन को अपने सभी सामान के साथ मेकअप का खास ख्याल रखना पड़ता है. आज हम आपको बताएंगे कि दुल्हन के वैनिटी बॉक्स में क्या कुछ रहना जरूरी है.

प्राइमर: दुल्हन का मेकअप आम लोगों से हटकर होता है ऐसे में अगर आप दुल्हन बनने वाली हैं और मेकअप को लंबे समय तक ठिकाना बेहद जरूरी है तो आप के मेकअप के लिए सबसे अहम प्रोडक्ट प्राइमर है, एक अच्छे ब्रांड का प्राइमर है आपकी स्किन को नुकसान भी नहीं पहुंचाता और आपका मेकअप भी लोंग लास्टिंग बना रहता है.

फाउंडेशन: चेहरे के दाग धब्बे को कवर करने के लिए फाउंडेशन एक सबसे अच्छा ऑप्शन है. आंखों के नीचे काले घेरे हो या फिर किसी तरह के मुहासे हैं, सभी पर आप फाउंडेशन अप्लाई कर सकती है लेकिन याद रखें कि स्किन टोन से मैच करता हुआ ही आपका फाउंडेशन होना चाहिए नहीं तो आपकी स्किन का कलर अलग नजर आएगा यह दुल्हन की कॉस्मेटिक का सबसे अहम प्रोडक्ट है.

कॉम्पैक्ट: यह आपके स्किन को कवरेज देगा आपके चेहरे की खामियों को छिपाने में मदद करता है स्किन की रंगत को बहुत खूबसूरत बनाता है ऐसे में इसका इस्तेमाल नई नवेली दुल्हन को flawless लुक दे सकता है.

News Reels

आईशैडो: आईशैडो ब्राइडल किट का बेहद अहम हिस्सा होता है, जिसे ध्यान से खरीदना चाहिए क्योंकि यह आपके मेकअप में चार चांद लगा सकता है. आप चाहे साड़ी पहने या सूट पहने आपके आउटफिट से मैच करता हुआ आईशैडो आपको बहुत ही स्मार्ट लुक देगा.

आईलाइनर और मस्कारा: आईलाइनर और मस्कारा ब्राइडल किट का एक बहुत ही अहम हिस्सा है क्योंकि सभी की निगाहें दुल्हन की आंख पर होती है और यह लगाने से आंखें और पलकें दोनों ही बड़ी दिखाई देती है ब्लैक कलर का आईलाइनर आपके हर आउटफिट पर मैच करेगा यह हमेशा से फैशन में भी रहा है ऐसे मैं आपको एक अच्छी क्वालिटी का मस्कारा और आई लाइनर जरूर रखना चाहिए.

लिपस्टिक: कोई भी ऑकेजन हो लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा लगता है, यह आपके किट का सबसे जरूरी और अहम सामान है. अच्छे लिप शेड से आपका मेकअप एकदम परफेक्ट लग सकता है.शादी के लिए रेड कलर की लिपस्टिक सभी लड़कियों की पहली पसंद होती है ऐसे में आप रेड लिपस्टिक के साथ अन्य शेड्स भी रख सकती हैं.

ब्लश: मेकअप को फिनिशिंग टच देने के लिए ब्लश लगाया जाता है इससे आपके स्किन में ग्लो आएगा.

परफ्यूम: अच्छे मेकअप के साथ आपका अच्छा महकना भी काफी महत्वपूर्ण होता है, ऐसे में अपने मेकअप किट में परफ्यूम जरूर से रखें.

वेट टिश्यू: कहीं जाने के लिए आपको फटाफट रेडी होना है और आपके पास फेस वॉश करने का बिल्कुल भी टाइम नहीं है, ऐसे में वेट टिशु आपकी काफी हेल्प कर सकता है.

मेकअप रिमूवर: सबसे जरूरी मेकअप रिमूवर है अगर आप चाहती हैं कि आप मेकअप को फटाफट हटा कर ही बेड पर जाएं, तो मेकअप रिमूवर आपकी इसमें बहुत मदद कर सकता है. इससे आपके स्किन को नुकसान भी नहीं पहुंचता है.

ये भी पढ़ें:Hair Care Tips: शैंपू में ऐसी क्या चीज होती है, जो बाल खराब कर सकती है? हर रोज शैंपू करें कि नहीं ये भी समझें



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: