बीजेपी ने चंबा सीट से बदला उम्मीदवार, जानें- क्या है वजह और किसे मिला टिकट?


BJP Changed Chamba Seat Candidate: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) के लिए बीजेपी (BJP) ने सभी 68 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इस बीच प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होते ही कई जगहों पर पार्टी के अंदर गुटबाजी और नाराजगी की खबर सामने आ रही है.

वहीं कई सीटों पर उम्मीदवारों को बदलने की भी मांग हो रही है. इसी कड़ी में बीजेपी ने गुरुवार को एक प्रत्याशी को बदल दिया है. बीजेपी ने चंबा विधानसभा सीट (Chamba Assembly Seat) से अब इंदिरा कपूर (Indira Kapoor) की जगह नीलम नय्यर (Neelam Nayyar) को उम्मीदवार बनाया है.

इससे पहले बीजेपी की ओर से 19 अक्टूबर को जारी पार्टी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में चंबा सीट से मौजूदा विधायक पवन नय्यर का टिकट काटकर इंदिरा कपूर को चुनावी मैदान में उतारा था. इसके बाद से ही पार्टी  के अंदर विरोध शुरू हो गया था. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मीटिंग में पार्टी आलाकमान को अल्टीमेटम दे दिया था कि अगर यहां टिकट बदला नहीं गया तो वह पार्टी कैंडिडेट इंदिरा कपूर का विरोध करेंगे.

ये भी पढ़ें- Himachal Election 2022: कांग्रेस ने जारी की 17 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, शिमला से हरीश जनार्थ को टिकट

इंदिरा कपूर पर है भ्रष्टाचार का आरोप

इसके बाद बीजेपी चंबा सीट से प्रत्याशी बदलने पर मजबूर हो गई और दो दिन के अंदर ही इंदिरा कपूर की जगह नीलम नय्यर को टिकट थमा दिया. आपको बता दें कि नीलम नय्यर चंबा सीट से मौजूदा विधायक पवन नय्यर की पत्नी हैं.

हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि इंदिरा कपूर का टिकट कटने की एक वजह उनके खिलाफ अदालत में चल रहा एक केस भी है. जानकारी के अनुसार साल 2015 में इंदिरा कपूर जब चंबा जिला परिषद मेंबर थीं, तब उन पर मनरेगा फंड के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के आरोप में केस दर्ज किया गया था.

इस केस में कोर्ट ने इंदिरा कपूर को 3 साल की कैद और 10,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई थी. फिलहाल हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सजा पर स्टे लगा रखा है.



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: