बिजनौर : महिलाओं से फोन करवा कर बुलाता था होटल, बंधक बनाकर करता था वसूली, 3 गिरफ्तार


UP News: बिजनौर (Bijnor) पुलिस ने एक ठग गैंग का खुलासा किया है जो कि महिलाओं का सहारा लेकर लोगों से लाखों रुपये ऐंठता था. इस गैंग के भंडाफोड़ से हैरानी वाली बात सामने आई है. इस गैंग का एक सदस्य यूपी पुलिस का सिपाही निकला जो कि 2011 बैच का है. पुलिस ने सिपाही सहित तीन लोगों को गिरफ्तार (Accused Arrested) किया है. 

महिला के जरिए कारोबारी को बुलाया होटल

एक महिला ने ब्रश कारोबारी यशवीर को फोन करके उत्तराखंड के काशीपुर होटल में बुलाया था. उसके बाद गैंग के पांच सदस्यों ने ब्रश कारोबारी और नौकर को होटल में बंधक बनाकर 10 लाख रुपए की मांग की. यशवीर ने एटीएम से 16 हज़ार रुपये निकालकर भी दिए. बदमाशों ने नौकर को बंधक बना कर रख लिया. जिसे आज़ाद करने के लिए 10 लाख रुपए मांगे गए. इस बीच पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की सूझबूझ के कारण नौकर की जान बच गई. गैंग के तीन सदस्य  गिरफ्तार किए गए हैं जिसमें मुरादाबाद में तैनात सिपाही भी शामिल है जो कि 2021 में रेप के मामले में निलंबित है. फ़िलहाल गैंग की सरगना मनीषा फरार है जिसे पुलिस तलाश कर रही है.

Baghpat News: बागपत के एक मकान में पटाखे बनाते समय जबरदस्त धमाका, चार लोग झुलसे

पुलिस ने बताई यह बात

एसपी सिटी बिजनौर डाक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि नजीबाबाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक ऐसे गैंग को पकड़ा है, जो लड़कियों के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फंंसा कर उनको बंधक बनाता था और उनसे पैसे वसूलता था. ऐसा ही एक मामला नजाबाबाद में दर्ज कराया गया था, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया गया कि एक लड़की से फोन कराकर कुछ लोगों ने उन्हें रामनगर होटल में बुलाया. इसके बाद बंधक बनाकर पैसे मांगे. पीड़ित ने बताया कि उससे एटीएम से पैसे निकलवाए और नौकर को बंधक बना लिया. उससे कहा गया कि 10 लाख रुपये देने पर ही नौकर को छोड़ा जाएगा. इस मामले में तीन लोगों को अरेस्ट किया गया है जिसमें निलंबित सिपाही दीपक भी शामिल है.

ये भी पढ़ें –

Lucknow News: एक घर में दो से ज्यादा कुत्ते पालने पर रोक लगाने की योजना बना रहा लखनऊ नगर निगम, जानें निर्देश



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: