बाहुबली अनंत सिंह उपचुनाव के लिए कोर्ट में कर रहे हैं ‘प्रचार’? संजय जायसवाल ने शेयर की तस्वीर


पटना: बिहार की दो विधानसभा सीट गोपालगंज और मोकामा पर उपचुनाव (Bihar Upchunav) होना है. दोनों सीटों पर टक्कर जबरदस्त होने वाली है लेकिन मोकामा पर सबकी नजरें हैं. इस सीट पर अनंत सिंह (Anant Singh) की पत्नी नीलम देवी (RJD Neelam Devi) आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं तो वहीं बीजेपी (BJP) ने ललन सिंह (Lalan Singh) की पत्नी सोनम देवी को टिकट दिया है. इधर, मोकामा से बाहुबली विधायक रहे अनंत सिंह (Anant Singh) की एक तस्वीर बीजेपी ने जारी की है और दावा किया है कि वो कोर्ट परिसर में लोगों से मिलते दिखे हैं और यह तस्वीर चुनाव प्रचार की है.

संजय जायसवाल ने फेसबुक पर किया पोस्ट

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने फेसबुक पर इस तस्वीर को शेयर किया है. संजय जायसवाल ने शेयर करते हुए लिखा- “यह तस्वीर मोकामा चुनाव प्रचार की है. यह स्थान मोकामा इलाके में ना होकर पटना का कोर्ट परिसर है जहां खुलेआम अनंत सिंह मोकामा के लोगों के साथ बैठक और बातचीत करते हैं.”

इतनी दुर्दशा जंगल राज के समय भी नहीं

आगे लिखा- “नीतीश जी के सुशासन में यह हाल है कि अनंत सिंह जेल से न केवल जिसे चाहे उससे बात कर रहे हैं बल्कि वीडियो कॉल के माध्यम से लगातार निर्देश जारी किया जा रहे है. बिहार की इतनी दुर्दशा जंगल राज के जमाने में भी नहीं हुई थी जिसका जिक्र कल नीतीश कुमार जी कर रहे थे. यह ठीक है कि लालू जी के जमाने में 5:00 बजे शाम के बाद गोपालगंज और मोकामा बाजार श्मशान में तब्दील हो जाता था पर उस समय भी पटना कोर्ट में अपराधी दरबार लगाकर चुनाव प्रचार नहीं करते थे.”

यह भी पढ़ें- Dhanteras 2022: धनतेरस आज मनाएं या कल? पटना में होगा करोड़ों का कारोबार, खरीदारी से पहले जान लें मुहूर्त



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: